इमरजेंसी में लगी हुई है ड्यूटी सेक्टर—21 में रहने वाले कमर खान सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट हैं। उनकी बहन का नाम शबनम है। वह नर्स के तौर पर बिसरख सीएचसी में तैनात है। इस समय उसकी ड्यूटी कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में है। दोनों ही पांचों वक्त के नमाजी हैं। इनकी एक और बहन नर्स है। उनकी तैनाती झांसी मेडिकल कॉलेज में है। घर में उनके माता—पिता रहते हैं। रमजान में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरा परिवार दूर—दूर है। ऐसे समय में पूरा परिवार वीडियो कॉल के जरिए एक—दूसरे से जुड़ा रहता है।
यह भी पढ़ें
इस्तीफे का ऐलान कर चुकी महिला आईएएस ने घर आने के लिए मांगा पास
वीडियो कॉल के जरिए जुड़ते हैं परिवार से 32 साल के कमर खान का कहना है कि ओपीडी बंद है। इमरजेंसी में उनकी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने रमजान में अब तक पांचों वक्त की नमाज अदा की है। ऐसे हालात में वे दुआओं में किसी दवा या वैक्सीन को मांग रहे हैं। वीडियो कॉल के जरिए पूरे परिवार के साथ इफ्तारी हो जाती है लेकिन सहरी अस्पताल में होती है। रात में उनकी ड्यूटी लगी है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह वॉर्ड में ही फजर की नमाज अदा कर लेते हैं। यह भी पढ़ें