क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इतिहासकार से अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘‘इतिहास बदला नहीं जाता है। इतिहास रचा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतिहास कैसे याद रखेगा यह वह जानते हैं और इसलिए परेशान हैं।” इस पोस्ट पर डीएम नोएडा ने कमेंट किया, “अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो।” सुप्रिया श्रीनेत ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “यह डीएम नोएडा हैं पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में उनकी भाषा और विचार जरूर देखे जाएं। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं।”
यह भी पढ़ें