नोएडा

Noida: दूसरों जिलों में फंसे स्टूडेंट्स को वापस भेजने की तैयारी शुरू, घर जाने के लिए तो भरना होगा यह फॉर्म

Highlights

यूपी सरकार ने लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी शुरू की
गौतम बुद्ध नगर डीएम ने ट्वीट कर दी यह जानकारी
फॉर्म सब्मिट होने के बाद ईमेल/एसएमएस से किया जाएगा संपर्क

 

नोएडाMay 01, 2020 / 02:56 pm

sharad asthana

नोएडा। लॉकडाउन के दौरान कई लोग दूसरों राज्यों व जिलों में फंस गए हैं। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दूसरे राज्यों फंसे यूपी के निवासियों को वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों की लिस्ट तैयार करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही राज्य के दूसरों जिलों में फंस गए लोगों को भी उनके घर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी इसके लिए एक आॅनलाइन फॉर्म जारी किया है।
यह भी पढ़ें: राहत: रेड से ऑरेंज जोन में आया गाजियाबाद, ये जिले हैं रेड जोन में

यह है ट्वीट

गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहाष एल वाई ने देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट किया, प्रिय छात्रों, प्रदेश सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन में फंसे छात्रों को घर भेजने के लिए निम्न लिंक बनाया गया है। छात्रों से अनुरोध है की लिंक क्लिक करते हुए सम्पूर्ण विवरण भरें
https://tinyurl.com/GBN-Student-Migration
आपको ईमेल/एसएमएस के माध्यम से शीघ्र ही सम्पर्क किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Special- ‘आसमा’ हुआ पुराना, अब साइबर सेल इस तरह लाखों फेसबुक यूजर्स पर रख रही नजर

https://twitter.com/dmgbnagar/status/1255932010784100352?ref_src=twsrc%5Etfw
आईडी कार्ड करना होगा अटैच

इस आॅनलाइन फॉर्म में छात्रों को अपना नाम, पिता का नाम, कान्टेक्ट डिटेल आदि जानकारी भरनी होगी। साथ ही इसमें कोर्स और यूनिवर्सिटी के अलावा आधार कार्ड का नंबर देना होगना होगा। फॉर्म में ही यूनिर्स्अिी या कॉलेज का आईडी कार्ड भी अटैच करना होगा। फॉर्म सब्मिट होने के बाद प्रशासन की टीम स्टूडेंट्स से ईमेल या एसएमएस के माध्यम से संपर्क करेगी।

Hindi News / Noida / Noida: दूसरों जिलों में फंसे स्टूडेंट्स को वापस भेजने की तैयारी शुरू, घर जाने के लिए तो भरना होगा यह फॉर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.