नोएडा

Lockdown: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन खाद्य पदार्थों का करें सेवन

Highlights

प्रधानमंत्री ने किया 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान
पीएम ने लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने पर दिया जोर
न्यूट्रीशियन ने फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक से दूर रहने की दी हिदायत

नोएडाApr 14, 2020 / 01:37 pm

sharad asthana

नोएडा। 14 अप्रैल यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐल्रान किया है। इसके बाद बुधवार से फिर से 19 दिन का लॉकडाउन—2 शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों को सात मंत्र भी दिए। इसमें उन्होंने लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी जोर दिया।
खानपान पर दें ध्यान

दरअसल, 21 दिन के लॉकडाउन में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें हुई हैं। घर पर पड़े—पड़े लोगों को वजन बढ़ रहा है। साथ ही अनियमित खानपान और आलस बीमारियों को भी दावत देता है। चिप्स या कोल्ड ड्रिंक तो ऐसे समय में सेहत के लिए जहर के समान हैं जबकि इस समय कोरोना से लड़ने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मतलब इम्यूनिटी काफी जरूरी है। अब 19 दिन के लिए फिर से घर में ही रहना है तो इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: थाने पहुंची डीयू की महिला प्रोफेसर बोलीं— मैं जिंदा हूं

विटामिन सी है जरूरी

न्यूट्रीशियन डॉ नीतिका शुक्ला का कहना है कि इम्यूनिटी सिस्टम सही रहने के लिए विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन जरूरी होता है। आवंला विटामिन सी का सबसे अचछा सोर्स है। यह विटामिन संतरा, नींबू, कीवी, टमाटर और मौसम्मी में भी होता है। नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। सुबह एक गिलास में गुनगुने दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर पीना चाहिए। साथ में पोहे या अंकुरिक चने का नाश्ता कर सकते हैं। दोपहर को लंच में दाल लीजिए। दाल को बनाने से पहले उसे आधे घंटे पानी में भिगोए। दाल के साथ में हरी सब्जियां, दही या मट्ठा भी ले सकते हैं। इसके बाद बिना दूध की चाय का सेवन करें। उसमें तुलसी, अदरक, लौंग, काली मिर्च व नींबू डालें। रात को सोते समय हल्दी मिला हुआ दूध पी सकते हैं। इस समय ज्यादा तली हुई चीजें व फास्ट फूड खानें से बचें।
यह भी पढ़ें

Lockdown: यूपी 112 पर पति खुद को बता रहे प्रताड़ित, कहा— इस वजह से रोज मारती है पत्नी

30 मिनट करें एक्सरसाइज

यथार्थ हॉस्पिटल की मनोचिकित्सक डॉ. अशिमा रंजन का कहना है कि घर पर रहने का यह मतलब नहीं है कि देर से सोएं और सुबह देर से उठें। अपना रूटीन बनाकर रखें। 7—8 घंटे की पर्याप्त नींद लें। इसके अलावा रोजा करीब 30 मिनट एक्सरसाइज करें। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। सुबह या शाम को छत या बालकनी में चहलकदमी करें। सीढ़ियों पर तेज चढ़ने व उतरने की कोशिश करें।

Hindi News / Noida / Lockdown: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन खाद्य पदार्थों का करें सेवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.