नोएडा

मजेंटा लाइन की मेट्रो में 20 रुपये कम होगा किराया, समय भी लगेगा कम

बाॅटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक के लिए मजेंटा लाइन पर चलने वाली मेट्रो का 25 दिसंबर को होगा उद्घाटन

नोएडाDec 23, 2017 / 09:52 am

sharad asthana

नितिन शर्मा, नोएडा। बाॅटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक के लिए मजेंटा लाइन पर चलने वाली मेट्रो 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद आम पब्लिक के लिए खोल दी जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होते ही लोग इसकी नर्इ खासियतों का लाभ उठाने के साथ ही अपने रुपये आैर समय भी बचा सकेंगे। जी हां, अब तक इस रूट पर चलने वाली मेट्रो को लेकर लोगों के मन में कर्इ सारे सवाल हैं। अगर आप भी इसका किराया जानना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं।
आज नोएडा आएंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, इतने जवान करेंगे सुरक्षा

अब 23 की जगह नौ स्टेशनों बाद ही पहुंचेंगे कालकाजी
अभी तक नोएडा के बाॅटेनिकल गार्डन से कालकाजी जाने के लिए 23 स्टेशनों को क्राॅस करना पड़ता था, लेकिन मजेंटा लाइन के शुरू होते ही यह सफर एक-तिहार्इ हो जाएगा। इतना ही नहीं बिना मेट्रो बदले आप बाॅटेनिकल गार्डन से बैठकर सीधा कालकाजी मेट्रो स्टेशन पहुंच सकते हैं। इस बीच आपको बाॅटेनिकल गार्डन समेत नौ मेट्रो स्टेशन मिलेंगे। वहीं इस मजेंटा लाइन पर चलने वाली मेट्रो की स्पीड भी एनसीआर में चलने वाली अन्य मेट्रो ट्रेन के मुकाबले बहुत तेज है।
बड़े चौधरी के जन्‍मदिन पर आज उनके घर जाएंगे सीएम योगी

टिकट के रुपयों के साथ ही बचेगा समय

बाॅटेनिकल गार्डन से मजेंटा लाइन शुरू होने के बाद आपका समय लगभग आधा हो जाएगा। अभी तक बाॅटेनिकल गार्डन से कालकाजी जाने में करीब 58 मिनट लगते हैं। वहीं यहां तक जाने का किराया भी 50 रुपये है। वहीं मजेंटा लाइन पर मेट्रो शुरू होते ही बाॅटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक जाने का समय घटकर करीब 40 मिनट हो जाएगा। वहीं कालकाजी तक का मेट्रो किराया पहले के मुकाबले 20 रुपये कम यानी 30 रुपये ही लगेगा। एेसे में अापका समय से लेकर रुपया दोनों की बचत होगी। वहीं कालकाजी तक बस से जाने में भी डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है, लेकिन मजेंटा लाइन से यह दूरी आधे से भी कम हो सकती है।

Hindi News / Noida / मजेंटा लाइन की मेट्रो में 20 रुपये कम होगा किराया, समय भी लगेगा कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.