नोएडा

Online Shopping: ऑनलाइन शापिंग साइट स्कीम से सावधान, 100 के चक्कर में गवा ना दें लाखों

Online Shopping frauds : ऑनलाइन शापिंग कंपनी की साइट पर मिल रही स्कीम से सावधान हो जाए। ऐसा ना हो 100 के सस्ते के चक्कर में लाखों गवा दें।

नोएडाApr 04, 2023 / 03:21 pm

Kamta Tripathi

Online Shopping: ऑनलाइन शापिंग कंपनी की साइट की स्कीम से सावधान, 100 के चक्कर में गवा ना दें लाखों

नोएडा पुलिस की साइबर सेल टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बिग बास्केट, बिग बाजार और डीमार्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करते थे। गिरोह फर्जी वेबसाइट का विज्ञापन फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर देकर लोगों की निजी जानकारी हासिल कर लेता था। इसके बाद उनके खाते से रुपये निकाल लेता था।

पुलिस टीम ने आई-10 कार में सवार गिरोह के छह शातिरों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गिरफ्तार किया है। जबकि उनके दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, साइबर हेल्पलाइन टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नामी शॉपिंग कंपनियों के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को लगातार ठगी का शिकार बना रहा है।
पुलिस ने आई-10 कार में सवार गिरोह के गौर सिटी सेंटर मॉल के सामने सर्विस रोड पर बैठे होने की सूचना पर घेराबंदी की। पुलिस ने छह आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों ने बताया कि वह नामी शॉपिंग कंपनियों के फर्जी वेबसाइट बनाकर ऐड देते हैं।
यह भी पढ़ें

छात्रों में बढ़ रहा विदेशी शिक्षा का क्रेज, आनलाइन तैयारी कर ले रहे एडमिशन

जब ग्राहक उनसे संपर्क करता है तो ऑनलाइन खरीदारी करता है। वह उसके क्रेडिट या डेबिट कार्ड आदि की निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। इसके बाद उनके खाते से पैसा निकाल लेते हैं।
सस्ती कीमत देख जाल में फंस जाते हैं लोग
आरोपी ने बताया कि वह ग्रोसरी आदि घर की जरूरतों का सामान फर्जी वेबसाइट में बाजार से काफी कम कीमत और डिस्काउंट में बिक्री करने का झांसा देते हैं।
जिससे लोग उनके जाल में फंस जाते हैं। पीड़ित जब ऑनलाइन शॉपिंग करता है तो वह उनके खाते की निजी जानकारी अपनी फर्जी वेबसाइट से हासिल कर ठगी करते हैं।

Hindi News / Noida / Online Shopping: ऑनलाइन शापिंग साइट स्कीम से सावधान, 100 के चक्कर में गवा ना दें लाखों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.