नोएडा

Video: इस जिले में सड़क पर बिखर गए 40 लाख रुपये, करीब 20 लाख रुपये ले गई जनता

– नोएडा के फेज-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित एटीएम से हुई 40 लाख की लूट
– लूट कर भाग रहे बदमाशों की बाइक कार से टकराकर गिरी
– पुलिस ने 19.65 लाख रुपये किए बरामद, जनता ने दबोचा एक लुटेरा

नोएडाFeb 20, 2019 / 11:01 am

sharad asthana

Video: इस जिले में सड़क पर बिखर गए 40 लाख रुपये, करीब 20 लाख रुपये ले गई जनता

नोएडा। हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने कड़ी चुनौती पेश की। घटना फेज-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-82 में हुई। एटीएम में रुपये अपलोड करने आए लोगों से पिस्टल के बल पर 40 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। सेक्टर-82 में हुई घटना में शामिल एक बदमाश को जनता ने पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें

पुलवामा : पाकिस्तान जिंदाबाद का पोस्ट शेयर करने वाले का किया ऐसा हाल, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

लॉजिकैश एजेंसी की कैश वैन पहुंची थी एटीएम

नोएडा के सेक्टर-82 स्थित एसबीआई के एटीएम में मंगलवार को सेक्टर-11 झुंडपुरा से लॉजिकैश एजेंसी की कैश वैन पहुंची। एटीएम में पैसे डालने के लिए कस्टोडियन कर्मचारी अंदर घुसे। इस दौरान दो गनमैन बाहर खड़े रहे। सिक्‍योरिटी गार्ड ने एटीएम का शटर गिरा दिया। इस बीच दो युवक बाइक पर आए और गोली चला दी। इस पर गनमैन ने भी गोली चला दी। इस दौरान मौका पाकर एक बदमाश शटर खोलकर अंदर चला गया और कस्टोडियन से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। बैग में 40 लाख रुपये थे। भागते समय उनकी मोटर साइकिल कार से टकराकर गिर गई। इससे सड़क पर रुपयों से भरा बैग गिर गया और रुपये बिखर गए। इसके बाद वहां जमा भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने 19.65 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें

युवती कुत्तों के साथ अकेले में कर रही थी कुछ ऐसा, लोगों की पड़ी नजर तो मच गया बवाल, देखें वीडियो

बुलंदशहर का रहने वाला बदमाश पकड़ा गया

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर के जहांगीराबाद का नन्हे पुत्र बाबर है। उसके कब्जे से दो थैले बरामद किए गए हैं। उसमें 19 लाख 65 हजार रुपये तथा दूसरे थैले से एक पिस्टल 32 बोर, दो कारतूस, दो तमंचं 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद की गई है। संभावना है कि मोटर साइकिल भी चोरी की है। घटना में शामिल एक बदमाश मौके से भागने मे सफल रहा। उन्होंने बताया कि कोतवाली फेज-दो में घटना की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी और शेष रकम की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें

सामान से भरी गाड़ियों से मिनटों में लाखों का माल चोरी कर लेता था यह गिरोह, पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियो

सड़क पर गिरीं नोटों की गड्ड‍ियां

जब बदमाशों की बाइक कार से टकराई तो रुपयों से भरा बैग गिर गया। इससे नोटों की गड्डि‍यां सड़क पर गिर गईं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने नजारा दिखा तो वे रुपये लेने के लिए फौरन भाग पड़े। बताया जा रहा है भीड़ करीब 20 लाख रुपये लेकर चंपत हो गई जबकि पुलिस के हाथ करीब साढ़े 19 लाख रुपये लगे।
यह भी पढ़ें

होटल में घुसकर बदमाश देर रात संचालक को गोली मारकर एेसे हुए फरार, कारोबारी की हालत गंभीर- देखें वीडियो

Hindi News / Noida / Video: इस जिले में सड़क पर बिखर गए 40 लाख रुपये, करीब 20 लाख रुपये ले गई जनता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.