यह भी पढ़ें
पुलवामा : पाकिस्तान जिंदाबाद का पोस्ट शेयर करने वाले का किया ऐसा हाल, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
लॉजिकैश एजेंसी की कैश वैन पहुंची थी एटीएम नोएडा के सेक्टर-82 स्थित एसबीआई के एटीएम में मंगलवार को सेक्टर-11 झुंडपुरा से लॉजिकैश एजेंसी की कैश वैन पहुंची। एटीएम में पैसे डालने के लिए कस्टोडियन कर्मचारी अंदर घुसे। इस दौरान दो गनमैन बाहर खड़े रहे। सिक्योरिटी गार्ड ने एटीएम का शटर गिरा दिया। इस बीच दो युवक बाइक पर आए और गोली चला दी। इस पर गनमैन ने भी गोली चला दी। इस दौरान मौका पाकर एक बदमाश शटर खोलकर अंदर चला गया और कस्टोडियन से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। बैग में 40 लाख रुपये थे। भागते समय उनकी मोटर साइकिल कार से टकराकर गिर गई। इससे सड़क पर रुपयों से भरा बैग गिर गया और रुपये बिखर गए। इसके बाद वहां जमा भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने 19.65 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। यह भी पढ़ें
युवती कुत्तों के साथ अकेले में कर रही थी कुछ ऐसा, लोगों की पड़ी नजर तो मच गया बवाल, देखें वीडियो
बुलंदशहर का रहने वाला बदमाश पकड़ा गया एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर के जहांगीराबाद का नन्हे पुत्र बाबर है। उसके कब्जे से दो थैले बरामद किए गए हैं। उसमें 19 लाख 65 हजार रुपये तथा दूसरे थैले से एक पिस्टल 32 बोर, दो कारतूस, दो तमंचं 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद की गई है। संभावना है कि मोटर साइकिल भी चोरी की है। घटना में शामिल एक बदमाश मौके से भागने मे सफल रहा। उन्होंने बताया कि कोतवाली फेज-दो में घटना की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी और शेष रकम की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। यह भी पढ़ें