यह भी पढ़ें
बुलंदशहर हिंसा में बड़ा खुलासा, इन तीनों के बीच छिपा है इंस्पेक्टर को गोली मारने वाले का
जानकारी के अनुसार, नोएडा अथॉरिटी ठेकेदारी करने वाले राजकुमार शर्मा सदरपुर में किराए का मकान लेकर रहते है। राजकुमार शर्मा की माने तो सोमवार सुबह वह अपने मकान की कुंडी लगाकर टहलने के लिए चले गए। टहलने के करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो मकान का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर से करीब डेढ़ लाख रुपये के जूलरी और 64 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ने थाना सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी थी। आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद में राजकुमार ने खुद ही चोर की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उन्हें एक लड़की आती जाती हुई दिखाई दी। तभी से राजकुमार ने उस लड़की की तलाश शुरू कर दी। राजकुमार गुरुवार को घर के बाहर खड़े थे, उसी दौरान उक लड़की आती हुई दिखाई दी। वह लड़की फुटेज में दिखी थी। उसी दौरान राजकुमार ने लड़की को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सीओ फस्र्ट अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी ने पूछताछ में बताया है कि महिला उसे एक चोरी के बदले में 500 रुपये देती थी। महिला को अरेस्ट करने के लिए टीम लगा दी गई है।