नोएडा

Business Idea : नए पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाकर करें मोटी कमाई, लांच होने जा रही ये स्कीम

Business Idea : नोएडा अथॉरिटी जल्द ही नए पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए स्कीम लांच करने जा रही है। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने कवायद शुरू कर दी है। इनका आवंटन ई-ऑक्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आवंटियों से सिर्फ वार्षिक किराया वसूला जाएगा।

नोएडाSep 11, 2022 / 01:02 pm

lokesh verma

Business Idea : अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जिसमें घाटे की संभावना न के बराबर हाे तो नोएडा चले आइये। क्योंकि यहां नोएडा अथॉरिटी की तरफ से नए पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए स्कीम लांच होने जा रही है। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही शहर के 13 स्थानों पर नए पेट्रोल और सीएनजी, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए प्राधिकरण स्कीम लांच करेगा। बताया जा रहा है कि आवंटन ई-ऑक्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आवंटियों से वार्षिक किराया वसूला जाएगा।
शहर में इस स्कीम के धरातल पर आने के बाद जहां नोएडा प्राधिकरण को राजस्व की प्राप्ति होगी। वहीं, लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। नोएडा अथॉरिटी की प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने इस संबंध मेंं बताया कि इस स्कीम को जल्द लांच किया जाना है। इसके तहत आवंटी पेट्रोल और सीएनजी पंप के साथ ई-चार्जिंग स्टेशन, वाहन प्रदूषण नियंत्रण कक्ष, एयर पंप, लघु कैफेटेरिया और शौचालय का संचालन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ा झटका, छुटि्टयों को लेकर जारी हुआ नया आदेश

भवन निर्माण के समय नक्शे में ई-चार्जिंग को स्थान देना अनिवार्य

बता दें कि शहर में ई वाहनों की संख्या तेजी बढ़ रही है। नोएडा में पिछले चार साल में 1200 से अधिक नए इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसी वजह से कार्बन उत्सर्जन रोकने के लिए भवन नियमावली 2010 में भी संशोधन किया गया। अब नए आवासीय, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन भूमि बनने वाले भवन के लिए नक्शे में ई-चार्जिंग के लिए स्थान देना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें – शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री के चक्कर में 235 गिरफ्तार, जब्त हुए करोड़ों के वाहन

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

बता दें कि नोएडा में कुल 54 स्थानों पर 162 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने हैं। फिलहाल 69 ईवी चार्जर स्थापित हो चुके हैं, जिनमें से 26 ईवी चार्जर का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जहां 41 वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है।

Hindi News / Noida / Business Idea : नए पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाकर करें मोटी कमाई, लांच होने जा रही ये स्कीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.