scriptकरोड़ों के घोटाले में पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह जेल से आया बाहर, 10 लाख के मुचलके पर मिली जमानत | noida authority scam yadav singh get bail and reached home from jail | Patrika News
नोएडा

करोड़ों के घोटाले में पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह जेल से आया बाहर, 10 लाख के मुचलके पर मिली जमानत

Highlights

साढ़े तीन साल बाद जेल से बाहर आया यादव सिंह
करोड़ों के घोटाले के आरोपों में जाना पड़ा था जेल
इस कार्य में गड़बड़ी के चलते खुला था राज

नोएडाDec 05, 2019 / 12:44 pm

Nitin Sharma

yadavsingh.jpg

नाेएडा। हाईटेक सिटी के नाम से विख्यात शहर के (Noida Authority) नोएडा प्राधिकरण में टेंडर घोटाले (SCAM) के आरोपी पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह साढ़े तीन साल बाद डासना जेल से रिहा हो गये। यादव सिंह कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत (Bail) मिल गई थी। जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने उन्हें पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके व दो जमानती पेश करने के बाद (Yadav Singh) यादव सिंह के जेल से बाहर आ सके। जमानत के लिए लगाये गये। सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद डासना जिला कारागार ने यादव सिंह को जेल से रिहा किया।

किसानों को खेत में पराली जलाना पड़ा महंगा, 7 के खिलाफ अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा- देखें वीडियो

इस घोटाले का खुलासा होने पर यादव सिंह को जाना पड़ा था जेल

दरअसल 2001 से 2007 के बीच (Noida Authority) नोएडा प्राधिकरण में अंडर ग्राउंड केबल डालने का करोड़ों का कार्य (WORK) कराया गया था। इसी काम के लिए नियमों को दरकिनार करने के साथ ही गड़बड़ी मिलने पर शिकायत की गई थी। जब इस मामले में शासन द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो (High Court) हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की (CBI) सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। सीबीआई के जांच करते ही (SCAM) घोटालों की परत दर परत कई फाइलें खुल गई। जिसके बाद (CBI) सीबीआई ने प्राधिकरण के तत्कालीन पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के साथ ही सभी साक्ष्य व चार्जशीट आने पर यादव सिंह को सीबीआई ने 2016 में कर लिया था। इसी के बाद से यादव सिंह जेल में था। उसे अब तक जमानत नहीं मिली थी।

गलत काम करने से रोका तो बेटे ने मां, बहन और भाई पर चला दी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियो

5-5 लाख के बांड देने पर मिली जमानत

करोड़ों के घोटालों के आरोपी यादव सिंह को (CBI) सीबीआई कोर्ट ने 5-5 लाख रुपये के (BOND) बांड व दो जमानती पेश करने के आदेश दिए थे । यह सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कोर्ट ने जमानत दी। वही डासना जेल प्रशासन ने यादव सिंह को सोमवार को रिहा कर दिया।

Hindi News / Noida / करोड़ों के घोटाले में पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह जेल से आया बाहर, 10 लाख के मुचलके पर मिली जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो