शादी तय होने के बाद Social Media पर युवक को मिली अपनी मंगेतर की लव स्टोरी
लेफ्ट आउट प्लॉटों को बेचने में लगा प्राधिकरण
दरअसल नोएडा अथॉरिटी द्वारा निकाली गई। इस स्कीम के तहत शहर के सेक्टरों में (Left Out) लेफ्ट आउट खाली पड़े प्लॉटों (Plots) को बेचने का लगातार प्रयास कर रही है। (Sector) सेक्टरों में प्लॉटों के रेट इतने ज्यादा हैं कि लोगों का (Budget) बजट कम होने की वजह से उत्साह नहीं दिख रहा है। वही प्लॉटों की (New Scheme) नई स्कीम 15 नवंबर को आएगी। उसमें 5 दिसंबर तक लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 22 नवंबर को 198 प्लॉटों की दूसरी स्कीम आएगी। इसमें आवेदन की तारीख 15 दिसंबर तक रहने की संभावना है।
इन सेक्टरों में स्थित है प्लॉट, ऑनलाइन माध्यम से निकलेगी स्कीम
प्राधिकरण द्वारा निकले गये है प्लॉट सेक्टर-11, 12, 40, 41, 71 समेत अन्य कई सेक्टरों में होंगे। प्लॉट का ड्रा ऑनलाइन बोली के माध्यम से होगा। जिसके लिए स्कीम आने पर उसमें (Registration) रजिस्ट्रेशन कराना होगा और निर्धारित नियम के अनुसार अलग-अलग प्लॉट में पैसा जमा कराया जाएगा। तभी रजिस्ट्रेशन पूरा माना जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को उनके लॉग-इन पर ऑनलाइन (Online) बोली का निर्धारित समय बता दिया जाएगा।