नोएडा

Residential Plot Scheme : दिल्ली से सटे नोएडा में आवासीय प्लॉट योजना लांच, सिर्फ 5 प्रतिशत जमानत राशि के साथ इस तिथि तक करें आवेदन

Residential Plot Scheme in Noida : नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट योजना लांच की है। इस योजना के तहत आवेदन करके आप नोएडा शहर के 13 सेक्टर्स में प्लॉट खरीदकर खुद का आशियाना बना सकते हैं। इसके साथ ही औद्योगिक भूखंड योजना भी लांच की गई है। प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोग 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

नोएडाSep 06, 2022 / 01:51 pm

lokesh verma

Noida authority Residential Plot Scheme : नोएडा प्राधिकरण ने शहर में खुद का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए आवासीय प्लॉट योजना लांच कर दी है। इस योजना के तहत लोग आवेदन करके सिटी के 13 सेक्टर्स में प्लॉट खरीदकर खुद का आशियाना बना सकते हैं। इसके साथ ही औद्योगिक भूखंड योजना भी लांच की गई है। वहीं अथॉरिटी ग्रुप हाउसिंग प्लॉट स्कीम भी जल्द ही लांच करने जा रही है। प्राधिकरण की ओर से लांच की योजना का आम लोग के साथ बिल्डर्स भी लाभ ले सकते हैं। लांच योजना के तहत प्लॉटों का आवंटन ई-निलामी के माध्यम से किया जाएगा। प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोग 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में लगभग 140 प्लॉट खरीदने के लिए लोगों से आवेदन मांगे हैं। प्राधिकरण के मुताबिक, प्लॉट के लिए आवेदन के बाद ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा। सबसे पहले नए विकसित क्षेत्र सेक्टर-151 आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य पुराने सेक्टर्स में भी प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें – सबसे हाईटेक शहर बनेगा नया नोएडा, मास्टर प्लान तैयार, जानें क्या-क्या होगा

5 प्रतिशत जमानत राशि के साथ करें आवेदन

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम के तहत प्लॉट निकलने पर आवेदक को एक वर्ष में चार किस्तों में राशि चुकानी होगी। इसके लिए 5 प्रतिशत जमानत राशि प्राधिकरण में जमा करनी होगी। इस योजना के तहत प्राधिकरण 112 वर्गमीटर से लेकर 532 वर्गमीटर के प्लॉट उपलब्ध करा रहा है।
यह भी पढ़ें – सोनाली फोगाट का नोएडा से कनेक्शन, गोपनीय तरीके से संपत्ति की जांच के लिए पहुंची गोवा पुलिस

औद्योगिक प्लॉट स्कीम के तहत पहली बार ई-नीलामी

वहीं, औद्योगिक प्लॉट स्कीम के तहत पहली बार सिर्फ ई-नीलामी से प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इस स्कीम के तहत सेक्टर-67, 80, 145, 158 और 164 में 450 वर्गमीटर से लेकर 33500 वर्गमीटर तक के कुल 79 प्लॉट उपलब्ध हैं। वहीं, प्राधिकरण ने तकनीकी समस्या के चलते ग्रुप हाउसिंग के 9 प्लॉट की स्कीम को अभी होल्ड पर रखा है।

Hindi News / Noida / Residential Plot Scheme : दिल्ली से सटे नोएडा में आवासीय प्लॉट योजना लांच, सिर्फ 5 प्रतिशत जमानत राशि के साथ इस तिथि तक करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.