नोएडा

खुशखबरी: Lockdown में उद्योगों को भूमि आवंटित, 870 करोड़ का होगा निवेश, 5600 युवाओं को मिलेगा रोजगार

Highlights:
-लॉकडाउन के बीच नोएडा प्राधिकरण ने की भूमि आवंटित
-215745.68 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया
-प्राधिकरण को मिलेगा 300 करोड़ का राजस्व

नोएडाJun 17, 2020 / 09:55 am

Rahul Chauhan

Job

नोएडा। कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन के बाद अब नोएडा प्राधिकरण एक्शन में दिखाई दे रहा है। प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन कुल 10 आवेदकों का साक्षात्कार किया। उनमें से 09 लोगों को सेक्टर-151, 155 और सेक्टर-158 में कुल 215745.68 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया। इससे अथॉरिटी को 300 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि इन उद्योगों में 5600 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें

आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों समेत 27 नए केस मिले, 1038 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

बता दें कि जिन 9 औद्योगिक इकाइयों को भूखंड का आवंटन किया गया है, उनमें रिप्लिका प्रेस प्राइवेट लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, कम्प्लीट सर्वेइंग प्राइवेट लिमिटेड, दुर्गा फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, माउंटेन व्यू टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, केशोराम मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, एमजी कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड, एनजेडी सॉफ्टटेक प्राइवेट लिमिटेड और वंदना प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। ये इकाइयां क्रमश: गैस मीटर, सर्वेइंग इक्यूपमेंटस, मसाले, रेडीमेड गारमेंट्स, कोरगेटेड बॉक्स, पैकिंग मैटिरियल के निर्माण से संबंधित हैं।
यह भी पढ़ें

बीटेक का छात्र लोगों के अकाउंट हैक करके निकालता था पैसे, लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार

प्राधिकरण के ओएसडी ने बताया कि इन नौ भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को लगभग 300 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इसके साथ ही पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। माना जा रहा है कि इसमें लगभग 870 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन भूखंडों पर उद्योगों के संचालन से करीब 5600 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Hindi News / Noida / खुशखबरी: Lockdown में उद्योगों को भूमि आवंटित, 870 करोड़ का होगा निवेश, 5600 युवाओं को मिलेगा रोजगार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.