यह भी पढ़ें: एसपी और डीएम ने कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्षा
गुलाबी रंग के इस चमचामते टॉयलेट मेंसेनेटरी नैपकिन, माताओं के लिए अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए स्थान के साथ महिला सुरक्षा गार्ड सहित अन्य सुविधाओं से लैस है। नोएडा के सैक्टर 50 में महिलाओं के लिए पहला पिंक टॉयलेट बनाया गया। पहले फेज में कुल दस पिंक टॉयलेट बनाने की योजना है, जिसमें से छह स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। दूसरे फेज में जहां महिलाओं की ज्यादा आवा-जाही होगी। वहाँ पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। ये पिंक टॉयलेट सुबह 8 बजे से शाम आठ बजे तक लोगों की सेवा में उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें- आईपीएल में डूबा रुपया तो भरपाई करने के लिए महिलाओं के साथ करने लगा यह काम, देखें वीडियो
पिछले डेढ़ वर्षों में प्राधिकरण ने मुख्य सड़कों, व्यस्त बाजारों और औद्योगिक क्षेत्रों में 80 नए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण निजी एजेंसियों ने अपना फंड खर्च कर किया। अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न विज्ञापनों के लिए शौचालयों के आसपास की जगह का उपयोग करके धनराशि वसूली की जाएगी। 10 साल बाद यह एजेंसियां इन शौचालयों को प्राधिकरण को सौंप देंगी। प्राधिकरण ने पिक शौचालय को उसी मॉडल पर बनाने का निर्णय लिया है।