नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता वर्क सर्किल 5 व तहसीलदार नोएडा ने यह नोटिस जारी किया है। नोएडा प्राधिकरण ने चौड़ा रघुनाथपुर गांव के गोपाल गौड़, गंगाशरण शर्मा, भूपेश गौड़, श्रीनिवास शर्मा, भूदत शर्मा, व श्रीचंद शर्मा को नोटिस जारी किया है। बताया जाता है कि गोपाल गौड, गंगाशरण एवं प्रमोद शर्मा भाजपा के नेता हैं। नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा है कि खसरा नंबर 530 व 618 की भूमि नोएडा प्राधिकरण की है। इस जमीन पर नोएडा प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया है।
उक्त भूमाफियाओं ने इस जमीन पर एसएएन पब्लिक स्कूल को भी संचालित कर रखा है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के निर्माण किये गये हैं जो अवैध बताये जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने अपने नोटिस में कहा है कि अगर 15 दिनों के भीतर अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा गया तो प्राधिकरण खुद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर देगा।
प्राधिकरण के इस नोटिस के बाद एसएएन पब्लिक स्कूल के अस्तित्व पर खतरा मण्डराने लगा है। इसके साथ ही अब लोगों के मन में सवाल है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा? अगर स्कूल के निर्माण को गिराया जाता है तो इस समय पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अधर में लटक सकता है.