scriptनोएडा प्राधिकरण ने दिया एसएन पब्लिक स्कूल गिराने का नोटिस, बच्चों के भविष्य पर मंडराया खतरा | Noida Athority Threates To Demolish SN Public School | Patrika News
नोएडा

नोएडा प्राधिकरण ने दिया एसएन पब्लिक स्कूल गिराने का नोटिस, बच्चों के भविष्य पर मंडराया खतरा

एसएएन पब्लिक स्कूल पर मण्डराने लगा खतरा, भूमाफिया भाजपा नेताओं में मची खलबली

नोएडाAug 30, 2017 / 07:36 pm

sharad asthana

SN Public School

SN Public School Noida

नोएडा। शहर में प्राधिकरण ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने की कवायद शुरु कर दी है। बुधवार को प्राधिकऱण ने सेक्टर-22 के चौड़ा रघुनाथपुर गांव के पांच भूमाफियाओं को नोटिस जारी किया है। जिसे प्राधिकरण ने एसएएन पब्लिक स्कूल के गेट पर चस्पा किया है। इस नोटिस में प्राधिकरण ने 15 दिनों के भीतर खसरा नंबर-530 व 618 की भूमि को खाली करने का आदेश दिया है। प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी होने के बाद उक्त भूमि पर बने एसएएन पब्लिक स्कूल के अस्तित्व को भी खतरा हो गया है। वहीं प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं में नोटिस चस्पा होने के बाद से खलबली मच गई है।
नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता वर्क सर्किल 5 व तहसीलदार नोएडा ने यह नोटिस जारी किया है। नोएडा प्राधिकरण ने चौड़ा रघुनाथपुर गांव के गोपाल गौड़, गंगाशरण शर्मा, भूपेश गौड़, श्रीनिवास शर्मा, भूदत शर्मा, व श्रीचंद शर्मा को नोटिस जारी किया है। बताया जाता है कि गोपाल गौड, गंगाशरण एवं प्रमोद शर्मा भाजपा के नेता हैं। नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा है कि खसरा नंबर 530 व 618 की भूमि नोएडा प्राधिकरण की है। इस जमीन पर नोएडा प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया है।
Notice pasted on Schools Wall
उक्त भूमाफियाओं ने इस जमीन पर एसएएन पब्लिक स्कूल को भी संचालित कर रखा है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के निर्माण किये गये हैं जो अवैध बताये जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने अपने नोटिस में कहा है कि अगर 15 दिनों के भीतर अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा गया तो प्राधिकरण खुद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर देगा।
प्राधिकरण के इस नोटिस के बाद एसएएन पब्लिक स्कूल के अस्तित्व पर खतरा मण्डराने लगा है। इसके साथ ही अब लोगों के मन में सवाल है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा? अगर स्कूल के निर्माण को गिराया जाता है तो इस समय पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अधर में लटक सकता है. 

Hindi News / Noida / नोएडा प्राधिकरण ने दिया एसएन पब्लिक स्कूल गिराने का नोटिस, बच्चों के भविष्य पर मंडराया खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो