नोएडा

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ विभाग ने किया ऐसा काम, सब कर रहे तारीफ

नोएडा के एआरटीओ विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान चलाया गया अभियान

नोएडाApr 26, 2018 / 11:56 am

sharad asthana

नोएडा। शहर की सड़कों पर बुधवार को परिवहन विभाग गांधीगिरी करता हुआ नजर आया। बुधवार को उसने यातायात के नियमों को तोड़ने वाली लड़कियों और लड़कों को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने का न सिर्फ अनुरोध किया बल्कि उनको नसीहत के साथ ही हेलमेट भी प्रदान किया। वहीं, विभाग के इस कदम की शहर के लो तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने सपा को दिया बड़ा झटका, इस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

नसीहत के साथ दिया गया गुलाब का फूल

बुधवार को नोएडा में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने और बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे दोपहिया चालकों का पहले चालान हुआ। इसके बाद उन्हें मुफ्त का हेलमेट दिया गया। इसके अलावा उन्हें नसीहत के साथ एक गुलाब का फूल भी दिया गया।
यह भी पढ़ें

शख्स ने किया ऐसा

काम , पत्नी के बदले मिली जेल

चालकों को किया गया जागरूक

बुधवार को नोएडा के सेक्टर-27 स्थित डीएम चौराहे पर यह नजारा देखने को मिला। वहां नोएडा के एआरटीओ विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को गांधीगिरी के जरिए नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें

इस शहर को मिलने जा रही है फोरेंसिक मोबाइल लैब वैन, अपराधियों को जल्द पकड़ने में मिलेगी मदद

एक बार में बांटे गए 100 हेलमेट

एआरटीओ नोएडा एके सिंह का कहना है कि केंंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर नोएडा में 23 से लेकर 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने सड़क पर बिना हेलमेट पहले दोपहिया वाहन चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने वाले लोगों को मुफ्त में हेलमेट और फूल देकर जागरुक किया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि सड़क पर चलते वक्त हर व्यक्ति सुरक्षित रह सके। उनका कहना है कि एक बार में 100 हेलमेट बांटे गए हैं।
यह भी पढ़ें

फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव के बाद अब इस चुनाव में भाजपा को चारों खाने चित करने की अखिलेश ने तैयर की रणनीति

Hindi News / Noida / ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ विभाग ने किया ऐसा काम, सब कर रहे तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.