यह भी पढ़ें
मंदिर में एक साथ पूजे जाएंगे नाथूराम गोडसे और बाबा आप्टे, प्रतिदिन होगी आरती
एटीएस की मौजूदगी के लिए यूपी पुलिस ने पत्र लिखा है। जिससे कार्यक्रम में एटीएस के कमांडो की तैनाती हो सके। कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है। आगामी 19 नवंबर को सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए नोएडा आ सकते हैं। तैयार हुआ भूमि व कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा का खाका शिलान्यास कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। अधिकारी आए दिन जेवर में नोएडा एयरपोर्ट की भूमि व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा का खाका तैयार कर रहे हैं। यहां आतंकी गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि एटीएस के आला अधिकारियों को नोएडा पुलिस का पत्र मिलने के बाद बड़ी संख्या में कार्यक्रम के लिए एटीएस कमांडो की तैनाती होगी।
शिलान्यास स्थल पर पुलिस की सुरक्षा में लगाए गए टेंट एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले किसानों ने यहां चल रहे काम का विरोध करना शुरू कर दिया था। जिसे देखते हुए शिलान्यास स्थल पर दो सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम की तैनाती कर दी गई है। हालांकि सोमवार को किसान विरोध करने के लिए नहीं पहुंचे। वहीं सभास्थल पर इवेंट कंपनी ने टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट निर्माता कंपनी ने भी पार्किंग साइटों के साफ सफाई और समतलीकरण का कार्य तेज कर दिया है। सोमवार को शिलान्यास स्थल को तैयार करने में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई थी। सभास्थल पर जेवर-बुलंदशहर मार्ग की तरफ से आम जनता को बैठने के लिए दो अलग अलग हैंगर लगाने का काम सोमवार सुबह से ही