यह भी पढ़ें
वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में सुबह छा गया अंधेरा, बारिश के साथ पड़े आेले, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी ये बड़ी चेतावनी नोएडा के सेक्टर 27 में आयोजित कार्यक्रम में एनएमआरसी के एमडी व नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने मोबाइल ऐप लांच करते हुए बताया कि एनएमआरसी के यात्रियों के पास सफर करने के दो विकल्प मौजूद हैं। इसमें एक टिकट और दूसरा स्मार्ट कार्ड है, लेकिन अब से उनको तीसरा विकल्प मोबाइल ऐप भी मिल रहा है। इससे उनको टिकट के लिए किसी लाइन में नहीं लगना होगा। इस ऐप के जरिये लोग अब एक्वा लाइन मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। जिसे बुक करने बाद यात्री को एक क्यूआर कोड मिलेगा। जिसके जरिये वह मेट्रो में क्यूआर कोड स्कैन करके अपनी यात्रा कर पाएंगे। यह भी पढ़ें
सोने की कीमतों में इस तरह उछाल, एक साथ इतने रुपयों की हो गर्इ बढ़ोतरी ऐप ऐसे होगा इस्तेमाल पीडी उपाध्याय ने बताया कि मोबाइल एप पेटीएम की तर्ज पर काम करेगा। गूगल प्ले स्टोर से एनएमआरसी ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के बाद यात्री को अपना नाम, नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के विकल्प की जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिस स्टेशन से जहां तक सफर करना होगा, उसे सलेक्ट करना होगा। उसके बाद एसबीआइ का पेमेंट गेटवे खुलेगा। इस पर भुगतान हो जाने के बाद क्यूआर कोड जनरेट होगा। जिसे दिखाने पर स्टेशन पर गेट खुल जाएगा। यात्रा की शुरुआत में क्यूआर कोड हरे रंग का और यात्रा पूरी होने पर लाल रंग का जनरेट होगा। डीएमआरसी में भी चलेगा एक्वा लाइन मेट्रो का स्मार्ट कार्ड एक्वा लाइन मेट्रो में स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, अब वह अपने इस कार्ड से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की मेट्रो में भी सफर कर पाएंगे। एनएमआरसी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर पी.डी उपाध्याय ने बताया कि स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को डीएमआरसी में सफर करने के लिए अलग से कोई टोकन या कार्ड नहीं लेना होगा। डीएमआरसी के स्मार्ट कार्ड सिस्टम के जल्द अपग्रेड हो जाने की संभावना है। जिसके बाद एनएमआरसी का स्मार्ट कार्ड दोनों मेट्रो सर्विस में इस्तेमाल किया जा सकेगा।