scriptReality Check: Nitin Gadkari ने कहा, इन स्थ‍ितियों में पुलिस नहीं करेगी आपका चालान | nitin gadkari tweet on new motor vehicle act 2019 | Patrika News
नोएडा

Reality Check: Nitin Gadkari ने कहा, इन स्थ‍ितियों में पुलिस नहीं करेगी आपका चालान

Highlights

1 सितंबर से देश में लागू हुआ है New Motor Vehicle Act
सामने आई थी लुंगी या बनियान पहनकर ड्राइविंग करने पर चालान की बात
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस से किया गया Tweet

नोएडाSep 26, 2019 / 12:02 pm

sharad asthana

traffic_rule.jpg
नोएडा। 1 सितंबर से देश में नया मोटर व्‍हीकल एक्‍ट (New Motor Vehicle Act) लागू हाेने के बाद जहां लोगों के भारी भरकम चालान कट रहे हैं, वहीं नियमों को लेकर भी रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। जैसे नए नियम के तहत बताया गया कि अगर कॉमर्शियल वाहन चालक लुंगी या बनियान पहनकर ड्राइविंग करता है तो उसका चालान कटेगा। ऐसे ही कई और नियमों को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा हो रही है। इस बीच परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कार्यालय की तरफ से एक ट्वीट कर इस बारे में स्थिति साफ की गई।
यह भी पढ़ें

Video: New Motor Vehicle Act के बाद भाजपा सांसद के ड्राइवर ने लगाई सीट बेल्‍ट

कई लोग हैं कन्‍फ्यूज

इसी महीने लागू हुए नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के बाद कई लोग नियमों को लेकर भ्रम की स्थिति में हैं। इनमें अधिकारी भी शामिल हैं। नोएडा के एक अधिकारी ने भी कहा था कि नए नियम के तहत चालक को पूरी पैंट और शर्ट पहनकर ही वाहन चलाना होगा। वह चप्‍पल या सैंडल पहनकर भी गाड़ी नहीं चला सकते हैं। इसमें व्‍यावसायिक वाहन चालकों को लुंगी और बनियान पहनकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर भी जुर्माने का प्रावधान है। ऐसा करने पर उनको दो हजार का जुर्माना देना पड़ेगा। उनके अलावा लखनऊ में भी इस तरह की बात सामने आई थी।
gadkari.jpg
यह ट्वीट किया

इसको लेकर अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस से 25 सितंबर को ट्वीट किया गया है। इसमें साफ किया गया है क‍ि किन परिस्थ‍ितियों में पुलिस आपका चालान नहीं कर सकती है। ट्वीट के अनुसार, नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में इन बातों के लिए चालान का कोई प्रावधान नहीं है। उन्‍होंने इसको अफवाह बताया।
– आधी बांह की शर्ट पहनने पर

– लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर

– गाड़ी में एक्‍सट्रा बल्‍ब नहीं रखने पर

– गाड़ी का शीशा गंदा होने पर

– चप्‍पल पहनकर गाड़ी चलाने पर
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Noida / Reality Check: Nitin Gadkari ने कहा, इन स्थ‍ितियों में पुलिस नहीं करेगी आपका चालान

ट्रेंडिंग वीडियो