scriptबहुचर्चित निठारी कांड में आया नया मोड़, दोबारा होगी मृतका के पिता की गवाही | nithari case latest news in hindi | Patrika News
नोएडा

बहुचर्चित निठारी कांड में आया नया मोड़, दोबारा होगी मृतका के पिता की गवाही

खबर की खास बातेंः-
-बहुचर्चित निठारी कांड में आया नया मोड़-सह अभियुक्त पंधेर ने की दोबारा गवाही कराने की मांग-‘मृतका के पिता की सामने नहीं हुई गवाही’
 

नोएडाJun 09, 2019 / 12:11 pm

virendra sharma

kholi

बहुचर्चित निठारी कांड में आया नया मोड़, दोबारा होगी मृतका के पिता की गवाही

नोएडा. 21वीं सदी के नर पिचाश मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली ने जिस तरह से गुनाह को अंजाम दिया वो इतिहास के काले पन्नों में दर्ज हो चुका है। लेकिन निठारी कांड मामले में सह अभियुक्त मोनिंदर सिंह पंधेर ने अब एक मामले में दोबारा गवाही कराने की मांग की है। जिसके बाद स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने नई तारीख तय कर दी है।
दरअसल गुरुवार को डासना जेल से मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को अदालत में पेश किया गया। निठारी कांड के एक मामले में दोनों की पेशी थी, जिसके लिए सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों आरोपी को हाजिर किया गया। वहीं सह अभियुक्त मोनिंदर सिंह पंधेर ने अदालत में अर्जी देकर पूर्व में गवाही दे चुके व्यक्ति को पुन: तलब करने की अपील की।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, दो ट्रेनें रद्द

surendra kohli
पंधेर ने दी यह दलील

दोबारा गवाही को लेकर पंधेर का कहना है कि जो गवाही हुई वह उसके सामने नहीं हुई। इसलिए उस व्यक्ति को उसके सामने तलब किया जाए। इस मामले में सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि उन्होंने मृतका के पिता को एक बार फिर से तलब करने का विरोध किया। वकील ने कहा कि केस में उनकी दोबारा पुन: परीक्षा की जरूरत नहीं है। इसके बाद अदालत ने इस मामले में अगली तारीख तय कर दी। इसके बाद दोनों अभियुक्त को डासना जेल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

अपने स्टूडेंट से दुष्कर्म के आरोपी आईआईटी का असिस्टेंट प्रोफेसर का पुलिस ने कर दिया ये हाल

mohindra
यह है घटनाक्रम

आपको बता दें कि साल 2006 में देश को झकझोर देने वाले नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड सामने आया। जब नोएडा सेक्टर-31 के डी-5 कोठी से नरकंकाल मिलने शुरू हुए। आरोप है कि वह कोठी से गुजरने वाले बच्चों को पकड़ कर उनके साथ कुकर्म करता और फिर उनकी हत्या कर देता। लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पायल नाम की 20 साल की लड़की 7 मई 2006 में मोनिंदर पंढेर की कोठी में रिक्शे से आई थी। लेकिन अचानक कोठी से गायब हो गई। घरवालों ने जब तलाश शुरू की तो उस रिक्शे वाले तक पहुंचे, जिसने पायल को कोठी तक पहुंचाया। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो एक ऐसा सच सामने आया जिसने सभी को कंपा दिया।

Hindi News / Noida / बहुचर्चित निठारी कांड में आया नया मोड़, दोबारा होगी मृतका के पिता की गवाही

ट्रेंडिंग वीडियो