यह भी पढ़ें
बच्ची को पैसों का लालच देकर कमरे में ले गया पहलवान आैर फिर कुंडी लगाकर…
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-40 में रहने वाले जय कुमार (बदला हुआ नाम) ऑटो चलाते हैं। उन्हें अपने छोटे भाई 30 वर्षीय राज कुमार (बदला हुआ नाम) के लिए दुल्हन की तलाश थी। बताया जा रहा है कि राजकुमार भी ऑटो चलाता है। जयपुर में रहने वाले एक बिचौलिये वेदेन सिंह के जरिए उन्हें वहां पर शादी लायक एक लड़की का पता चला। वह 15 जनवरी को उस बिचौलिये के जरिए जयपुर में किराए के मकान में रहने वाले परिवार के पास पहुंचे और उनकी बेटी का हाथ मांगा। थोड़ी बातचीत के बाद वे शादी के लिए तैयार हो गए। एक सप्ताह बाद 21 जनवरी को सेक्टर-40 में राज कुमार की सादे समारोह में शादी हो गई। लोग अभी शादी के खुमार से उतरे भी नहीं थे कि 25 जनवरी की शाम 7 बजे दुल्हन पड़ोस की दुकान से कुछ सामान लाने का बहाना करके निकली और गायब हो गई। यह भी पढ़ें