दरअसल नोएडा के निठारी गांव से सटे सेक्टर 31 बी ब्लॉक की इस कोठी में 60 साल की कुलजीत कौर अकेली रहती थी। पेशे से वकील कुलजीत कौर का शव 3 जुलाई को उनके घर से मिलाने के बाद हड़कंप मच गया, हत्या का पता तब चला जब उससे मिलने उसकी बहन देर रात पहुंची, और इसकी सूचना पुलिस को दी। कुलजीत ने एक हफ्ते पहले ही नौकर और उसकी पत्नी को महिला को काम पर रखा था जो हत्या के बाद से गायब थे। पुलिस ने जांच में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए साजिश में शामिल महिला वकील कुलजीत कौर की पुरानी नौकरानी रीता, उसका पति ललित, नाबालिग बेटी और नौकर बनकर काम करने आए नेपाली युवक धनबहादुर उर्फ संजू शाही, इनके दोस्त कपिल पंडित को चिल्ला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें : Climate Change Conference में PM Modi हो सकते हैं शामिल, 137 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया इस हत्या की साजिश मनीषा और इनके दोस्त कपिल पंडित ने रची थी। उन्होंने बताया कि इनमें से मनीषा को छोड़कर अन्य सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि संजू शाही की पहचान नोएडा में महिला वकील कुलजीत कौर के घर डेढ़ साल तक काम करने वाली रीता के पति ललित से थी, रीता यहां घर की सफाई करती थी और खाना पकाती थी, जबकि ललित भी साथ में रहकर माली का काम करता था।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान उन्हें घर में करोड़ों के आभूषण होने की जानकारी हुई थी और दोनों ने घटना से 4 महीने पहले ही काम छोड़ दिया था, इसके बाद ललित व रीता ने संजू शाही को बताया था कि महिला वकील का कोई वारिस नहीं है और घर में 2 से 3 करोड़ की जूलरी है जिसे आसानी से लूटा जा सकता है। लूटने के बाद उन्हें 25 फीसदी रकम देना होगा। इस शर्त पर इन्होंने मिलकर लूट की पूरी साजिश रच डाली।
ये भी पढ़ें : एक मंच पर आई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा और PM Modi को लेकर दिया बड़ा बयान
महिला वकील की पुरानी नौकरानी ने इन दोनों को घर में तीन करोड़ रुपए तक के आभूषण होने की जानकारी दी थी और लूटने के बाद उन्हें 25 फीसदी रकम देना होगा। इस शर्त पर इन्होंने मिलकर लूट की पूरी साजिश रच डाली। नौकरानी बनकर घर में काम करने आई महिला नेपाल भाग चुकी है और उसकी तलाश अभी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : 2 August 2019 का मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि का राशिफल