नोएडा

पड़ोसी को कार देने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

अब थाने-चौकी के चक्कर काट रहा कार मालिक

नोएडाMar 01, 2018 / 03:41 pm

Nitin Sharma

नोएडा।अगर आप कहीं जा रहे है या अपने किसी खास पड़ोसी को मदद के लिए अपनी कार दे रहे है, तो एक बार यह खबर जरूर पढ़े ले,दरअसल एेसा ही एक मामला सामने आया है। जहां सेक्टर 62 में साॅफ्टवेयर इंजीनियर की कार पड़ोसी युवक बेचकर फरार हो गया। इंजीनियर ने गांव जाते समय आरोपी युवक को कार चलाने के लिए दी थी। पीड़ित जब गांव से लौटा तो उसे मामले का पता चला। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-58 में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

HOLI 2018: मुरादाबाद में तीन करोड़ से अधिक की शराब खपत होने की उम्मीद

पड़ोसी को गाड़ी देकर गांव गया था शख्स

मूलरूप से बिहार के सहरसा जिला निवासी नौशाद खां सेक्टर- 62 नवादा रसलूपुर गांव में किराये के मकान में रहते हैं। वह सेक्टर 62 में ही एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।नौशाद को 12 फरवरी को गांव में एक शादी में शामिल होना था। गांव जाने से पहले नौशाद ने पड़ोसी मिथलेश को अपनी अल्टो कार चलाने के लिए दी थी। नौशाद ने मिथलेश से कहा कि वह गांव से आने के बाद कार ले लेंगे। मिथलेश को कार देकर नौशाद गांव चले गए।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=SwKbu-f1Jlg

गांव से लौटने पर कार के साथ पड़ोसी भी मिले गायब

27 फरवरी को नौशाद गांव से नोएडा वापस आ गये। यहां उन्हें पड़ोसी मिथलेश और कार दोनों ही गायब मिले। नौशाद ने पड़ोसी मिथलेश को फोन किया, तो वह बंद मिला। इस पर उसने दूसरे पड़ोसियों से मिथलेश के विषय में पूछा। इस पर पड़ोसियों ने बताया कि मिथलेश तो उसके जाने के चार से पांच दिन बाद ही किसी आेर को कार बेच कर कमरा खाली कर फरार हो गया। खुद के साथ भरौसा टूटने आैर धोखाधड़ी का पता लगने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर- 58 पुलिस से की। पुलिस शिकायत लेकर आरोपी पड़ोसी का पता लगाने में जुटी है।

Hindi News / Noida / पड़ोसी को कार देने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.