यह भी पढ़ें
‘अटल जी’ ने अमरीका में इस अधिकारी को लगा दी थी फटकार, अब याद कर आंखें हुईं नमआज उनके अंतिम दर्शन के लिए वह भी भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की चर्चा करते हुए कहा कि अटल जी की रैली के बाद ही वे पहली बार विधायक चुने गए थे। दरअसल 1996 में दादरी विधानसभा से नवाब सिंह नागर भाजपा के प्रत्याशी थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनको अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले तीसरे नंबर पर माना जा रहा था। लेकिन जब अटल जी की सभा हुई तो उसके बाद पासा ही पलट गया।
यह भी पढ़ें
आजम खां का बड़ा बयान, बोले- अगर ‘इन’ जैसा कोई मिल जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा यह भी देखें-अटल बिहारी वाजपेयी को बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि दरअसल अटल जी ने विधान सभा चुनाव में दादरी से भाजपा प्रत्याशी नवाब सिंह नागर के समर्थन में मिहिर भोज कालेज में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान मिहिर भोज कालेज में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं बची थी। दादरी में पहली बार किसी नेता की सभा में इतनी अधिक भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने अपने भाषण से जनता में ऐसी अमिट छाप छोड़ी की चुनाव प्रचार के दौरान तीसरे नंबर पर चल रहे भाजपा प्रत्याशी नवाब सिंह नागर 21 हजार वोटों से चुनाव जीत गए और दादरी में पहली बार कमल खिला। यह अटल जी की जनसभा का ही करिश्मा था कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने दादरी में परचम लहराते हुए जीत हासिल की। इससे पहले तक दादरी में कांग्रेस और जनता दल का दबदबा रहता था।