नोएडा

Shardiya Navratri पर मंदिरों में बज रहे देवी गीत, मां के भजनों को सुनकर झूम रहें हैं भक्त, आप भी यहां देखें लिस्ट

Shardiya Navratri शारदीय नवरात्र की आज से यानी 10 अक्टूबर से शुरुआत हो चुकी है। घर हो या मंदिर माता के खूब भजना और गाने बजाए जा रहे हैं। Navratri के देवी गीत और मां की आरती की जा रही है। दुकानों पर लोग Navratri Song और नवरात्रि के भजन, देवी गीत mp3, navratri song mp3 को सीडी दुकानों पर ढूंढ रहे हैं।

नोएडाOct 10, 2018 / 01:00 pm

Ashutosh Pathak

नवरात्रि का लोग कर रहे हैं इंतजार, देवी गीतों को बजाने के लिए यहां देखें लिस्ट

नोएडा। त्योहारों के देश भारत में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। साल में दो बार पड़ने वाली नवरात्रि में शाैरदीय नवरात्र आरंभ हो चुकी है। इस नवरात्रि को शारदीय नवरात्र ( shardiya Navratri ) भी कहते हैं। नौ दिनों तक चारो तरफ भक्तिमय माहौल रहता है लोग माता के गाने और भजन सुनते हैं और इसके लिए लोग नवरात्री के गाने बजाते हैं। नवरात्रि के इऩ गानों में जहां कुछ Bollywood के होते हैं वहीं कुछ पुराने समय से चले आ रहे भजन Bhajan होते हैं जिन्हें लोग खूब बजाते हैं। इसके अलावा Anuradha Paudwal, Lakhbir Singh Lakkha, Sonu Nigam, Anup Jalota, आदि के भजन और गाने (Bhajan song) सुन रहे हैं। गाजियाबाद में सीडी कसेट के दुकान चलाने वाले हरिशंकर का कहना है कि इस बार भी लोग Navratri Bhakti Song के गानों के कसेट खरीद रहे हैं वहीं कुछ तो navratri songs list देख कर खुद ही डाउनलोड कर ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Navratri 2018: नवरात्रि में नौ दिन भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो मां हो जाएंगी क्रोधित

तो इस बार नवरात्रि में अगर आप भी गानों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं तो इन गानों को जरुर बजाएं लोग खूब करेंगे पसंद और झूमने पर हो जाएंगे मजबूर….
Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai ( चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है )

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye ( तूने मुझे बुलाया शेरावालिए )

O Aaye Tere Bhawan Dede Apni Sharan ( ओ आए तेरे भवन दे दे अपनी शरण )
Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani ( प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी )
Ambe Tu Hai Jagdambe Kali ( अंबे तू है जगदंबे काली )

Maiya Ka Chola Hai Rangla ( मैया का चोला है रंगलाल )
Aamrit Ki Barse Badariya ( अमृत की बरसे बदरिया)

Bhor Bhai Din Char Gaya Meri Ambe (भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे)

सिर्फ यही नहीं एनसीआर में रहे बिहार और पूर्वांचल के लोग Bhojpuri Devi Geet भी खूब सर्च कर रहे हैं। जिसमें गायक और भोजपूरी अभिनेता से नेता बने Manoj Tiwari , Pawan Singh , Khesari Lal Yadav, Dinesh lal Yadav ( nirahua निरहुआ ) जैसे गायकों के भक्ति गाने भी बजाए जाते है।
ये भी पढ़ें :

navratri 2018 : देवी मां के नौ नाम और उनकी पूजा से मिलने वाले फल

 

Hindi News / Noida / Shardiya Navratri पर मंदिरों में बज रहे देवी गीत, मां के भजनों को सुनकर झूम रहें हैं भक्त, आप भी यहां देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.