नोएडा

बड़ी खबर: हो जाएं तैयार, 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए आ रही 15 लाख नौकरियां

15 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना

नोएडाFeb 18, 2018 / 11:08 am

lokesh verma

नोएडा. फूड एवं बेवरेज इंडस्ट्री आने वाले दो वर्ष में नोएडा-गाजियाबाद सहित देशभर में एक हजार प्लांट लगाने जा रही है। इसमें सीधे तौर पर छह हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 15 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है। जो प्रदेश ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के उस सपने को भी साकार करेंगी। जिसमें मेक इन इंडिया के तहत देश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
यह भी पढ़ें
आंख मारने वाली प्रिया प्रकाश के बाद इस प्रोफेसर का वीडियो हो रहा वायरल, देखें वीडियो-

इसकी शुरुआत फ्यूचर च्वाइस ग्रुप 21 व 22 फरवरी को प्रदेश सरकार के साथ इंवेस्टर्स मीट में 300 करोड़ निवेश का अनुबंध साइन कर करने जा रही हैं। जिसने प्रदेश में 50 यूनिट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस निवेश से सीधे तौर पर छह हजार युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। शनिवार को सेक्टर-63 स्थित ग्रुप के कार्पोरेट कार्यालय कंपनी के सीएमडी पीयूष कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साइट फाइव पर दो प्लांट मार्च में कंपनी फूड एवं बेवरेज इंडस्ट्री के शुरू करने जा रही है। सरकार के साथ अनुबंध पर साइन किया जा चुका है। इसके तहत लखनऊ में दो प्लांट शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश में फूड एवं बेवरेज इंडस्ट्री का कुल कारोबार 40 हजार करोड़ रुपये का है। इसमें प्रतिवर्ष 30 फीसद डिमांड हर वर्ष बढ़ती है। हैरानी की बात यह है कि 50 फीसद ब्रांडेड वाटर की डिमांड हर समय बनी रहती है। देश की यह इकलौती कंपनी है, जिसके अगले दो वर्ष में एक हजार प्लांट होंगे। कंपनी ने हाल ही में दुबई और अजरबेजान में प्लांट खोला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश व देश में जितने भी प्लांट संचालित होने जा रहे हैं। यह सब माइक्रो यूनिट्स हैं। जिन पर छह करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। इनकी क्षमता प्रति मिनट में 180 बॉटल है।
जानिये क्या हुआ जब एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला सिपाही पर ही आ गया युवक दिल, देखें वीडियो-

तीन फीसद सीएसआर से गरीबों को आवास

कंपनी ने सरकार को अपनी मंशा बताई है कि वह नेट प्रॉफिट के तीन फीसद को गरीबों के लिए छोटे आवास पर खर्च करेगी। इसके लिए जहां सरकार उन्हें निर्देशित करेगी। यह राशि वहां पर खर्च की जाएगी। इससे प्रधानमंत्री के उस सपने को भी साकार किया जा सकेगा। जिसमें उन्होंने हर गरीब को उनका आशियाना उपलब्ध कराने का सपना देखा है।
EXCLUSIVE VIDEO स्कोर्पियो कार के इस खतरनाक स्टंट को देख आप भी रह जाएंगे हैरान

कौशल विकास पर भी दिया जा रहा ध्यान

फूड एवं बेवरेज इंडस्ट्री में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की बहुत कमी है, इसलिए कंपनी 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को रोजगार देने से पहले एक माह का प्रशिक्षण भी दे रही है। जिसमें से 70 फीसद युवाआें को तकनीकी रूप से दक्ष कर रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जो प्रधानमंत्री के कौशल विकास कार्यक्रम में भी अपना सहयोग दे रहे हैं।
इस क्षेत्र में भी कंपनी कार्यरत

कंपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स एवं जूस में पिछले 17 वर्ष से कार्यरत है, लेकिन अब फ्यूचर च्वाइस टेक्नोलॉजीज कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल, होम एप्लायंसेज-एयरप्यूरीफायर, वाटर प्यूरीफायर, एलईडी लाइट्स व गीजर आदि के व्यापर में एफसीएईडी ब्रांड के नाम से कार्यरत है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य समाचार देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News / Noida / बड़ी खबर: हो जाएं तैयार, 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए आ रही 15 लाख नौकरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.