वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-देवर भाभी ने उठाया ऐसा कदम, मच गई चीख-पुकार
पड़ोसी महिलाआें को ब्रैस्ट कैंसर की जानकारी देकर किया ये काम
सेक्टर-36 के ई ब्लॉक में परिवार के साथ रहने वाले महेश सिंह ने बताया कि सेक्टर के ई ब्लाॅक में सुमन नाम की (50) वर्षीय अपने परिवार के साथ रहती थी। उसने छह साल पहले पड़ोसी महिलाओं को बताया कि उसे ब्रैस्ट कैंसर है। इसके इलाज के लिये कई महिलाओं से रुपये उधार लेने लगी। इस दौरान अपनी बदनामी होने की बात कह कर महिलाओं को किसी दूसरे से बताने से मना कर दिया। इसका फायदा उठाते हुए सुमन ने सेक्टर की करीब 25 महिलाओं से कैंसर व दूसरी बीमारियों के इलाज का बहाना बनाकर करीब 90 लाख रुपये उधार ले लिया। जब महिलाओं ने उधार में दिए गए पैसे वापस मांगे। इस पर महिला ने आज कल कर जल्द ही रुपये लौटाने की बात कहकर चलता कर दिया।
अचानक गांव वालों ने खोला दरवाजा तो इस हाल में मिले देवर-भाभी, देखकर उड़े होश
घर बेचकर रातों रात परिवार साथ चली गर्इ आरोपी महिला
आरोप है कि लोगों ने जब उससे रुपये मांगने शुरू किए। तो वह 12 जून को 22 लाख रुपये में अपना मकान बेचकर परिवार के साथ फरार हो गई। पहले तो पड़ोसियों को लगा कि वह रिश्तदारों के घुमने गर्इ है। लेकिन महिने बाद भी उसके न आने व उसके मकान दूसरे शख्स के आने पर लोगों को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर- ३९ पुलिस को दी। वहीं कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने कहा कि महिला और उसके परिवार के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।