यह भी पढ़ें – सरसों का तेल हुआ बेहद सस्ता, फटाफट करें खरीदारी उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में आज 20 जून को सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट गाजियाबाद में 165 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि उससे पहले लगातार पांच दिन सरसों का तेल अधिकतम कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर था। वहीं उससे पहले दो दिन तक हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह एक जून से 12 जून तक लगातार 12 दिन कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – सरसों के तेल में उलटफेर जारी, जानिए आज के ताजा भाव यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज सरसों के तेल के न्यूनतम रेट 20 जून को एटा में 142 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 17 से 19 जून तक सरसों के तेल के भाव हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर थे। इससे पहले 16 जून को हाथरस में ही 142 रुपये प्रति लीटर तो 15 जून को हाथरस में ही 143 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 13 और 14 जून को एटा में 141 रुपये, 12 जून को इटावा में 149 रुपये और 11 जून को हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर थे।