नोएडा

Mustard Oil Rate Today (18th June 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल का भाव निचले स्तर पर

Mustard oil Rate Today (18th June 2022) : देशभर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। महंगाई के कारण लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। लोगों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि यूपी में सरसों के तेल का भाव अभी राहत दे रहा है। आज 18 जून को यूपी सरसों के तेल के रेट फिर 159 रुपये पर खुले हैं।

नोएडाJun 18, 2022 / 08:57 am

lokesh verma

Mustard Oil Rate Today (18th June 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल का भाव निचले स्तर पर।

Mustard oil Rate Today (18th June 2022) : भारतीय बाजार में लगातार महंगाई का तड़का लगने से लोगों की हालत पतली होती जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोलियम पदार्थों पर दी गई छूट भी नाकाफी ही साबित हुई है। क्योंकि सरकार ने रेट जरूर घटाएं हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टर माल भाड़ा कम करने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि अगर फिर से रेट बढ़े तो वे कहां जाएंगे। हालांकि इसके बावजूद तिलहन बाजार में सरसों के तेल के रेट में यूपी में फिलहाल राहत है। उत्तर प्रदेश में 16 जून को सरसों तेल 157 रुपये था। वहीं आज लगातार दूसरे दिन 18 जून को 159 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। तेल तिलहन बाजार के विशेषज्ञों का दावा है कि यूपी में सरसों का तेल फिलहाल सस्ता है। आने वाले समय में रेट ऊपर जा सकते हैं।
Mustard oil Rate Today (18th June 2022) : भारतीय जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। माल भाड़ा बढ़ने के कारण हर चीज और भी महंगी होती जा रही है। नीचे तबके वाले लोगों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। वहीं अन्य लोग भी महंगाई से परेशान हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में फिलहाल एक बार फिर से स्थिरता देखने को मिल रही है। आज 18 जून को भी उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के रेट 159 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि 16 जून को 157 रुपये प्रति लीटर थे।
यह भी पढ़ें – सरसों के तेल में जबरदस्त गिरावट, जानें आज के भाव

यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 18 जून को सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव फिर से लगातार चौथे दिन कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि उससे पहले दो दिन तक हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 12 जून को लगातार 12 दिन तक कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 30 मई को सरसों का तेल हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। इसी तहर 29 मई को कानपुर में 180 रुपये, 28 मई को सरसों का तेल फैजाबाद में 174 रुपये, 27 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – सरसों के तेल में उलटफेर जारी, जानिए आज के ताजा भाव

यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 18 जून को भी सबसे कम सरसों के तेल का रेट हाथरस में ही 143 रुपये प्रति लीटर है। जबकि इससे पहले 16 जून को हाथरस में ही 142 रुपये प्रति लीटर था। उससे पहले 15 जून को हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर था तो 13 और 14 जून को एटा में 141 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 12 जून को इटावा में 149 रुपये, 11 जून को हाथरस में 142 रुपये, 9 जून को एटा में 140 रुपये और उससे पहले लगातार चार दिन हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।

Hindi News / Noida / Mustard Oil Rate Today (18th June 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल का भाव निचले स्तर पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.