Mustard oil Rate Today (8th June 2022) : उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की तरह ही महंगाई आसमान पर है। पेट्रोल-डीजल के भाव गिरने के बावजूद लोग महंगाई से त्रस्त हैं। इस कारण रसोई गैस से लेकर हर चीज महंगी हो गई। हालांकि उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल औंधे मुंह गिरा है। आज 8 जून को यूपी में सरसों का तेल एक बार फिर 160 रुपये पर खुला है। उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही सरसों का तेल इससे भी नीचेे जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण यूपी सरसों की बंपर आवक है।
यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में निचले स्तर पर पहुंचा सरसों के तेल, आज ही करें खरीदारी यूपी के वायदा बाजार में आज 8 जून को एक बार फिर सरसों का तेल लगातार नौवें दिन कानपुर में अधिकतम 180 रुपये प्रति लीटर पर ही खुला है। जबकि इससे पहले 30 मई को सरसों का तेल हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। वहीं इससे एक दिन पहले सरसों का तेल 29 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 28 मई को सरसों का तेल फैजाबाद में 174 रुपये, 27 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – यूपी में सरसों के तेल में बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें आज के रेट यूपी के वायदा बाजार में आज 8 जून को भी न्यूनतम सरसों के तेल भाव लगातार चौथे दिन हाथरस में ही 142 रुपये प्रति लीटर पर खोला गया है। जबकि उससे पहले हाथरस में ही 143 रुपये प्रति लीटर था। वहीं उससे पहले 2 जून को हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर था। इससे एक दिन पहले यानी महीने के पहले दिन 1 जून को सरसों का तेल एटा में महज 140 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।