Mustard oil Rate Today (18th April 2022) : देश भर के तेल तिलहन बाजार में महंगाई आसमान पर है। रसोई के सामान से लेकर हर वस्तु के रेट तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में बड़ी राहत है। आज 18 अप्रैल को यूपी में सरसों के तेल के भाव 150 से भी काफी नीचे महज 143 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि एक दिन पहले ही सरसों का तेल 176 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था। बाजार के जानकारों का कहना है कि आगामी दिनों में भी यूपी के बाजार में इसी तरह सरसों के तेल में गिरावट होनी तय है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह सरसों का बंपर उत्पादन है।
यह भी पढ़ें-
यूपी में फिर बढ़े सरसों के तेल के रेट, जानें आज के ताजा भाव उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में आज सरसों के तेल के अधिकतम रेट 18 अप्रैल को हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 16 और 17 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 15 अप्रैल को इलाहाबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 168 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा था। इसी तरह 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये, 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये, 29 मार्च को हमीरपुर में ही 169 रुपये, 27 और 28 मार्च को बहराइच में 168 रुपये प्रति लीटर तो 26 मार्च को कानपुर में 170 रुपये प्रति लीटर था।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में बड़ा उलटफेर, जानें आज के ताजा भाव यूपी के तेल तिलहन बाजार में आज 18 अप्रैल को न्यूनतम सरसों के तेल के भाव गाजियाबाद में 155 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 16 और 17 अप्रैल को शाहजहांपुर में ही 151 रुपये प्रति लीटर थे। हालांकि 15 अप्रैल को सरसों का तेल मैनपुरी में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा था। इसी तरह 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को मैनपुरी में ही 143 रुपये, 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये, 27, 28 और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये, 26 मार्च को एटा में 139 रुपये प्रति लीटर और एटा में ही 25 मार्च को 128 रुपये 149 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।