नोएडा

मदरसे के लिए मांग रहा था चंदा, पहले गाली दी फिर बुरी तरह पीटा, नोएडा में भारी तनाव

यूपी के नोएडा से बड़ी खबर है। सलारपुर गांव में मदरसे के लिए चंदा मांगने आए मुस्लिम युवक अब्दुल अजीज से अभद्रता की गयी है। गांव के ही नशे में धुत नीरज भाटी ने पहले गाली गलौज शुरू की, ढाढ़ी पकड़कर नोचा उसके बाद जमकर पिटाई की। वहां मौजूद लोगों अजीज को किसी तरह बचाया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

नोएडाMar 20, 2024 / 11:15 am

Vikash Singh

ढाढ़ी पकड़ने की थ्योरी को पुलिस ने बताया फेक।

यूपी के नोएडा से बड़ी खबर है। सलारपुर गांव में मदरसे के लिए चंदा मांगने आए मुस्लिम युवक अब्दुल अजीज से अभद्रता की गयी है। गांव के ही नशे में धुत नीरज भाटी ने पहले गाली गलौज शुरू की, ढाढ़ी पकड़कर नोचा उसके बाद जमकर पिटाई की। वहां मौजूद लोगों अजीज को किसी तरह बचाया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
बिहार का रहने वाला है अब्दुल अजीज, मदरसे के लिए मांग रहा था चंदा
नोएडा पुलिस के अनुसार अब्दुल अजीज जिसकी उम्र करीब 30 साल है वह बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है। वह कुछ दिन पहले ही नोएडा आया था। अब्दुल बिहार में खुले मदरसे के लिए चंदा इकठ्ठा करने का काम करता है। इसी सिलसिले में वह मंगलवार की दोपहर को नोएडा के सलारपुर गांव में मौजूद स्थित एक धार्मिक स्थल में पहुंचा था।वहां से निकलकर वह रास्ते में कहीं कहीं जा रहे थे तभी उसी गांव के ही नीरज भाटी ने अब्दुल के साथ गाली गलौज और बहस करना शुरू कर दिया।

विरोध करने पर ढाढ़ी पकड़कर खिंचा फिर पीट दिया
अब्दुल के मुताबिक बहस का विरोध करने पर नीरज ने उसके उम्र पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की और दाढ़ी पकड़कर खिंचा फिर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले समझाने-बुझाने की कोशिश की। लेकिन, नीरज नहीं माना। लोगों ने काफी प्रयास के बाद अब्दुल को नीरज के चंगुल से बचाया और इस घटना की सूचना नोएडा सेक्टर-39 पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया साजिद, बदायूं में सगे भाइयों को उतार दिया था मौत के घाट


भागते हुए मौके पर पहुंची पुलिस, ढाढ़ी पकड़ने की थ्योरी को बताया फेक
सुचना मिलते ही धार्मिक उन्माद की आशंका में पुलिस भागते हुए मौके पर पहुंची। दो समुदाय से मामला जुड़े होने के कारण खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। प्राइमरी इंफॉर्मेशन में पुलिस ने ढाढ़ी पकड़ने की बात से इंकार किया है। भारी संख्या में पुलिस को देख मौके पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। सोशल मीडिया पर यूजर ने नोएडा कमिश्नरेट पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एल्विश यादव के जान को खतरा, भाटी गैंग के निशाने पर यूटूबर, हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट


पीड़ित पक्ष को एक घंटे तक समझाते रहे वरिष्ठ अधिकारी
DCP विद्यासागर मिश्रा, एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रवीण कुमार सिंह सहित दूसरे पुलिस अधिकारी पीड़ित पक्ष को करीब एक घंटे तक समझाते रहे।

आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित पक्ष के लोग घटनास्थल से हटने को तैयार हुए। पुलिस ने चोटिल अब्दुल अजीज को मेडिकल के लिए भेज दिया। आरोपी नीरज के खिलाफ केस दर्ज करके उसे अरेस्ट कर लिया गया है। डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्र ने कहा कि धार्मिकस्थल के लिए चंदा मांग रहे युवक के साथ गांव के ही नीरज ने मारपीट करने के साथ आपत्तिजनक टिप्पड़ी की। नीरज को अरेस्ट कर लिया गया है।

Hindi News / Noida / मदरसे के लिए मांग रहा था चंदा, पहले गाली दी फिर बुरी तरह पीटा, नोएडा में भारी तनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.