यह भी पढ़ें
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद सुनील राठी को इस वजह से सता रहा मौत का डर किसकी फोटो लगी पुलिस के हाथ दरअसल, पुलिस को सोशल मीडिया से पूर्वांचल व वेस्ट यूपी के दो बड़े गैंग से जुड़े फोटो मिले हैं। जिनमें पूर्वांचल के माफिया बृजेश सिंह व वेस्ट यूपी के कुख्यात सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी एक साथ दिख रहे हैं। बता दें कि हाल ही में नोएडा में भाजपा नेता शिवकुमार समेत तीन लोगों की हत्या मामले में अनिल भाटी को पिता सहदेव भाटी के साथ गिरफ्तार किया गया था। जो अब कौशांबी जेल में बंद है। बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से सुंदर भाटी गैंग की कमान अनिल ही संभाल रहा है। यह भी पढ़ें
इस लोकसभा सीट की वजह से हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या, 2019 में लड़ना चाहता था सांसद का चुनाव! 17 महीने की कड़ियों को जोड़ रही पुलिस जिसके बाद जांच एजेंसियों ने बीते 17 महीनों के सभी घटनाक्रमों की कड़ियों को इस हत्याकांड से जोड़ना शुरू कर दिया है। इसमें इन महीनों में इन गैंग के लोगों के बीच बढ़ती नजदीकियां, उनका बढ़ता राजनैतिक कद समेत बागपत जेल में हुई बजरंगी की हत्या में कनेक्शन की जांच की जा रही है। अनिल दुजाना और सुंदर भाटी हैं जानी दुश्मन बृजेश सिंह के परिवार के साथ सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी की नजदीकियां फोटो में साफ दिखाई दे रही है। उसके फेसबुक अकाउंट से मिली फोटो में दिख रहा है कि वह बृजेश सिंह के परिवार के कई कार्यक्रमों में शामिल हुआ। जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हुई है क्योंकि सुंदर भाटी का दुश्मन अनिल दुजाना मुन्ना बजरंगी का काफी करीबी था। वहीं सुंदर भाटी और अनिल दुजाना एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं।
यह भी पढ़ें : हत्याकांड के समय मुन्ना बजरंगी के साथ मौजूद रहने वाला कैदी आया सामने, बताई पूरी कहानी इन कनेक्शनों को जोड़कर भी पुलिस पड़ताल कर रही है कि कहीं अनिल दुजाना गैंग को कमजोर करने और बृजेश सिंह से दोस्ती निभाने के लिए सुनील राठी की मदद से मुन्ना की हत्या तो नहीं कराई गई। बताया जाता है कि बृजेश सिंह सुशील मूंछ के जरिए सुनील राठी से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद सुनील राठी के पास जाने से पहले जांच अधिकारी ने रखी ये शर्त पिछले साल कहा था, होगी सर्जिकल स्ट्राइक गौरतलब है कि बृजेश सिंह ने मोहम्मदाबाद में 29 नवंबर 2017 को पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर हत्या का बदला लिए जाने के सवाल पर कहा था कि इसके लिए जल्द ही सर्जिकल स्ट्राइक होगी। इन सभी तारों को जोड़कर भी अब पुलिस व जांच टीम जांच कर रही है।