scriptMunna Bajrangi Murder : जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्‍ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्‍वीरें | Patrika News
नोएडा

Munna Bajrangi Murder : जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्‍ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्‍वीरें

Munna Bajrangi Murder Case : बागपत जिला जेल में की गई पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या, सुनील राठी पर है आरोप

नोएडाJul 09, 2018 / 05:47 pm

sharad asthana

sunil rathi
1/6

गैंगेस्‍टर सुनील राठी बागपत जेल में बंद है। वेस्‍ट यूपी और उत्‍तराखंड में आतंक का पर्याय बन चुके सुनील पर 50 से ज्‍यादा मुकदमे दर्ज हैं। करीब एक साल पहले ही उसे रुड़की से बागपत जेल शिफ्ट किया गया था। रुड़की में उसने अपनी जान का खतरा बताया था।

sunil rathi
2/6

सुनील के पिता नरेश राठी की कस्‍बे में ही रंजिश की वजह से हत्‍या कर दी गई थी। वह राष्‍ट्रीय लोकदल में नेता रह चुके थे। इसके बाद दूसरे पक्ष के दो लोगों की हत्‍सा कर दी गई। इसमें सुनील राठी को सजा भी हुई थी।

sunil rathi
3/6

दिसंबर 2014 में सुनील राठी के दाएं हाथ अमित भूरा को पेशी पर लाया गया था। बागपत से निकलते ही उसके साथियों ने अमित को देहरादून पुलिस से छुड़ा लिया था। वह पुलिस से दो एके-47 रायफल और एक एसएलआर भी लूटकर ले गया था। इसके बाद भूरा पर दस लाख का इनाम घोषित हुआ था।

sunil rathi
4/6

अमित भूरा की फरारी के बाद सुनील राठी समेत 17 लोगों पर गैंगेस्‍टर का मुकदमा दर्ज हुआ था।

sunil rathi
5/6

पिछले साल नवंबर में रुड़की में एक डॉक्‍टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसमें सुनील राठी का नाम सामने आया था। बताया गया था कि बागपत जेल में रहते हुए उसने रंगदारी मांगी थी। इसके बाद डॉक्टर ने अपने और पूरे परिवार की सुरक्षा के लिये बुलेटप्रूफ जैकेट खरीद ली थी।

sunil rathi
6/6

सुनील राठी की मां राजबाला टीकरी की चेयरपर्सन रह चुकी हैं। उन्‍होंने बसपा के टिकट पर 2017 में उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, उन्‍हें छपरौली सीट से हार का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / Photo Gallery / Noida / Munna Bajrangi Murder : जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्‍ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्‍वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.