scriptहनीमून मनाना चाहता था युवक और उसके साथ हो गया यह काम | Mumbai Software Engineer Thug By Honeymoon Package Ghaziabad Website | Patrika News
नोएडा

हनीमून मनाना चाहता था युवक और उसके साथ हो गया यह काम

मुंबई पुलिस ने गाजियाबाद में डाल रखा है डेरा, आरोपी पकड़ से दूर

नोएडाMay 21, 2018 / 12:28 pm

sharad asthana

Honeymoon

हनीमून मनाना चाहता था युवक और उसके साथ हो गया यह काम

नोएडा। अगर आप भी अपना हनीमून पैकेज बुक कराना चाहते हैं या गर्मियों की छुट्‌टियों में कहीं घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह खबर पढ़ लीजिए। एनसीआर में कुछ ऐसे ट्रैवल एजेंट भी हैं जो अापको हनीमून पैकेज के नाम पर ठग सकते हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने गाजियाबाद में डेरा डाल रखा है पर आरोपी उसके हाथ नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: जिस अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से कांपती है दुनिया, उस दाउद की कार जला दी थी इस बाबा ने

मुंबई के युवक को बनाया शिकार

मामला हनीमून पैकेज बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का है। इसका शिकार बना है मुंबई का एक युवक। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में स्थित एक ट्रैवेल एजेंट ने हनीमून पैकेज देने के नाम पर महाराष्ट्र निवासी युवक से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम भी गाजियाबाद पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मुंबई के कपूरबावड़ी निवासी एक युवक ने कविनगर क्षेत्र के संजयनगर स्थित ट्रैवल एजेंसी से हनीमून पैकेज बुक कराया था। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, पीड़ित ने आरोपी को इसके लिए डेढ़ लाख रुपये भी दे दिए थे। इसके बावजूद उन्हें पैकेज की कोई जानकारी नहीं दी गई। एजेंट का फोन भी स्विच आॅफ आने लगा। वहीं, गाजियाबाद में छानबीन करने पर पता चला कि यहां आरोपी का काेई ऑफिस ही नहीं है।
यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व मंत्री ने गठबंधन के प्रत्याशी का इस तरह उड़ाया मजाक

ऑनलाइन की थी पेमेंट

मुंबई निवासी सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने शादी के बाद सिक्किम का टूर ‘रियल-वे ट्रैवल मास्टर’ वेबसाइट पर बुक किया था। उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट भी करा दी थी लेकिन पेमेंट का कोई मेसेज या मेल नहीं मिला तो उन्होंने वेबसाइट पर दिए फोन नंबर पर कॉल किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी को गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर-23 से मोहित त्यागी चला रहा था। लोगों को ठगने के लिए वह पैकेज के रेट काफी कम दिखाता था। बताया जा रहा है कि आरोपी अभी तक 20 से अधिक नए कपल को ठग चुका है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: सीएम योगी आदित्यनाथ के कैराना पहुंचने से पहले दो बड़े विरोधी नेता हुए एक, भाजपा में खलबली

हॉलिडे पैकेज के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा

कई मामलों में यह देखने में आया है कि हॉलिडे पैकेज बुक कराने के लिए लोग ऑनलाइन साइट्स का सहारा लेते हैं। इनमें कई फर्जी भी होते हैं, जो दूसरे राज्य में रहने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं। ये ठग फर्जी साइट्स से अच्छे पैकेज दिखाकर रुपये ट्रांसफर करा लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।

Hindi News / Noida / हनीमून मनाना चाहता था युवक और उसके साथ हो गया यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो