फलोदी समेत अन्य सट्टा बाजारों ने भी अपने आंकड़े बदल दिए हैं और ये आंकड़े एग्जिट पोल के विपरीत हैं। एक तरफ Exit Poll बीजेपी को बहुमत दे रहा है तो सट्टा बाजार INDIA को आगे बता रहा है। इंदौर सट्टा बाजार BJP को 250 से ज्यादा सीटें दे रहा है जबकि अन्य सट्टा बाजारों का अनुमान BJP के लिए 250 से कम सीटों का है।
Phalodi Satta Bazar का अनुमान
फलोदी सट्टा बाजार ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बीजेपी को 200 सीट मिलने का दावा किया है। 19 अप्रैल को शुरू होने वाले मतदान से पहले, बाजार ने अकेले भाजपा के लिए 300 से अधिक सीटों की भविष्यवाणी की थी। पहले दो चरणों के बाद यह आंकड़ा गिरकर लगभग 290 सीटों पर पहुंच गया और पांचवें चरण के बाद फिर बढ़कर लगभग 300 सीटों पर पहुंच गया।मुंबई सट्टा बाजार का दावा
मुंबई सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक, BJP को 242 और NDA को 272 सीटें मिलने का दावा है। मुंबई सट्टा बाजार ने INDIA गठबंधन को 186 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया है। यह भी पढ़ें