नोएडा

Monsoon 2021 : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 20 जून से दस्तक देगा मानसून, इस बार अच्छी बारिश के आसार

Monsoon 2021 : मौसम विभाग ने मानसून के दौरान इस साल व्यक्त की अधिक बारिश की संभावना, उत्तर प्रदेश में समय से पहले दस्तक दे सकता है मानसून

नोएडाMay 24, 2021 / 10:07 am

lokesh verma

नोएडा. Monsoon 2021 : कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच देशवासियों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon 2021) 20 जून के आसपास दस्तक देगा यानी जून के तीसरे सप्ताह के बाद यूपी के सभी जिलों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ताउते के बाद चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 48 घंटे में एक बार फिर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके बाद यूपी के कई जिलों में 27 और 28 मई को बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- cyclone yaas: चक्रवाती तूफान ‘यास’ यूपी में मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग 27 जिलों को जारी की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह में मानूसन केरल (Kerala) के तटीय इलाकों पर पहुंचेगा। इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों में जून से झमाझम बारिश होगी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में और वेस्ट यूपी में जून के तीसरे सप्ताह के बाद मानूसन सक्रिय होने की संभवना जताई गई है। बताया जा रहा है कि इस बार मानूसन के कारण भारी बारिश होगी, जो पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि इस बार मानसून (Monsoon) के दौरान जोरदार बारिश के आसार हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष 2020 में भी कोरोना महामारी के दौरान मानसून ने तेजी के साथ यूपी में दस्तक दी थी, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान से 40 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इस बार जोरदार मानसून आने का अनुमान है, जो किसानों के लिए बड़ी राहत की बात है।
यह भी पढ़ें- Weather forecast अगले तीन दिन चलेंगी धूल भरी तेज हवाएं दो दिन बारिश के आसार

Hindi News / Noida / Monsoon 2021 : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 20 जून से दस्तक देगा मानसून, इस बार अच्छी बारिश के आसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.