scriptअब बदल गया माेबाइल नंबर पोर्ट करने का नियम, आज से होगा लागू | mobile number portability news in hindi | Patrika News
नोएडा

अब बदल गया माेबाइल नंबर पोर्ट करने का नियम, आज से होगा लागू

 
Highlights

नंबर पोर्ट करने पर इतने रुपये का लगेगा चार्ज
एक हफ्ते की जगह सिर्फ 3 दिन में (PORT) पोर्ट हो जाएगा नंबर
इन स्थितियों में नहीं पोर्ट हो पाएगा आप का (Number) नंबर

नोएडाDec 16, 2019 / 01:36 pm

Nitin Sharma

port.jpg

नोएडा। अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करने का सोच रहे है तो यह खबर आप के लिए अहम साबित हो सकती है। इसकी वजह आज से यानि 16 दिसंबर से ही टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मोबाइल पोर्ट (Mobile Port) करने के नियमों में कुछ बदलाव किये है। इसके साथ ही अब (Number Port) नंबर पोर्ट होने का समय भी घटा दिया गया है। अब आपका मोबाइल नंबर एक हफ्ते की जगह 3 दिन में पोर्ट हो जाएगा। (TRAI) के नये नियमों के अनुसार यह प्रक्रिया अब पहले से ज्यादा आसान हो गई है।

वही साइबर एक्सपर्ट के अनुसार यह बदलाव (Security) सिक्योरिटी के लिहाज से किये गये है।साइबर एक्सपर्ट किसल्य चौधरी ने बताया कि ट्राई ने हाल ही में (Number Port) नंबर पोर्ट के नियमों में बदलाव किये है। जो 16 दिसंबर से लागू कर दिये गये है। यह बदलाव सुरक्षा और लोगों को सहुलियत के लिहाज से किये गये है। इसमें एक नियम यह भी है कि अगर आपका मोबाइल नंबर किसी मुकदमे के अधीन है तो आप इसे पोर्ट नहीं करा सकेंगे। इसके साथ ही मोबाइल नंबर के (Ownership Change) ऑनरशिप को चेंज करने के लिए आवेदन कर रखा है तो आप नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए पात्र नहीं होंगे।

3 दिन में पोर्ट हो जाएगा नंबर, इतने रुपये का लगेगा चार्ज

मोबाइल पोर्ट करने का नया नियम 16 दिसंबर से लागू हो गया है। ट्राई यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) तभी जेनरेट करेगा, जब कोई ग्राहक अपने (Mobile Number) मोबाइल नंबर को पोर्ट करने के लिए पात्र होगा। (TRAI) ट्राई इसका फैसला लेगा कि कोई ग्राहक अपना नंबर पोर्ट करने के लिए पात्र है या नहीं। इसके साथ ही अब मोबाइल नंबर पोर्ट करने पर 6.46 रुपये का चार्ज लगेगा। इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर सिर्फ 3 दिनों में पोर्ट हो जाएगा।

Hindi News / Noida / अब बदल गया माेबाइल नंबर पोर्ट करने का नियम, आज से होगा लागू

ट्रेंडिंग वीडियो