नोएडा

MISSION IMPOSSIBLE FALLOUT MOVIE हो रही रिलीज, DOWNLOAD के लिए यहां किया जा रहा सर्च

Mission Impossible 6 Fallout : हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ की 6वी फिल्म MI 6 Fallout भारत के सभी शहरो में शुक्रवार को होगी रिलीज़

नोएडाJul 26, 2018 / 04:46 pm

Nitin Sharma

MISSION IMPOSSIBLE FALLOUT MOVIE हो रही रिलीज, DOWNLOAD के लिए यहां किया जा रहा सर्च

नोएडा।संजू आैर धड़क के बाद इस शुक्रवार यानि 27 जुलार्इ को हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 6 फॉलआउट मूवी शुक्रवार को इंडिया में हिंदी में रिलीज होने वाली है। SANJU की तरह ही इस फिल्म की भी मार्केट में खूब चर्चा है। यही वजह है कि लोग GOOGLE से लेकर YOUTUBE पर HOLLYWOOD MOVIE MISSION IMPOSSIBLE FALLOUT मूवी को डाउनलोड करने के टाइप से लेकर सर्च कर रहे है। वहीं चर्चा है कि संजू आैर धड़क फिल्म की तरह ही यह यह मूवी भी तय रिलीज़ तारीख से पहले ही LEAK हो गर्इ है। यहीं वजह है लोग इसे जमकर SEARCH कर रहे है।

यह भी पढ़ें

Sanju ने collection का बनाया रिकाॅर्ड, google आैर youtube पर जमकर किया जा रहा सर्च

इस MOVIE में TOM CRUZE एक्शन में वापस आए है, लोग जमकर कर रहे है SEARCH

Mission Impossible 6 Fallout से पहले भी मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की कई फिल्मे पहले भी आ चुकी है। अब उसकी अगली सीरिज आ रही है। यह फिल्म शुक्रवार को इंडिया में रिलीज़ होगी। लेकिन एक्शन फिल्मों के दिवानों में इसको लेकर खलबली मची हुर्इ है। लोग मूवी रिलीज़ की चर्चा के बाद इसे YOUTUBE, GOOGLE, MOVIE, DOWNLOAD, MOBILE ON DOWNLOAD MOVIE से लेकर अन्य तमाम MOVIE DOWNLOAD SITES पर इस फिल्म को डाउनलोड करने के लिए सर्च कर रहे हैं। इस MOVIE की दिवानगी इतनी ज्यादा है कि इसकी कमार्इ का आंकलन फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही करोड़ो रुपये की कमाई के कयास लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

dhadak movie के songs युवाआें को खूब आ रहे पसंद, इन साइटों पर किए जा रहे search

ACTION MOVIE को लेकर मांग रहे अगले पार्ट की सीडी

नोएडा के सेक्टर-5 में सीडी की दुकान करने वाले महेश वर्मा ने बताया कि मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की mission impossible 6 fallout हॉलीवुड फिल्म हाेने के बावजूद उसकी डिमांड बॉलीवुड फिल्मो से ज्यादा है। MI 6 Fallout मूवी रिलीज़ होने से पहले ही लोग सीडी व मोबाइल में डाउनलोड करने की डिमांड कर रहे है। पिछले कुछ दिनों से लोग खासकर युवा उनके पास आ रहे हैं। इनमें ज्यादातर युवा अौर टीन एेज के बच्चे है। जो ACTION MOVIE के शौंकीन है।वहीं इसके ट्रेलर और टीज़र को यूट्यूब पर भी खूब देखा व खोजा जा रहा है।आपको बता दें की मिशन इम्पॉसिबल 6 फॉलआउट हॉलीवुड मूवी MI सीरीज की 6th फिल्म है। इसके कर्इ SERIES पहले भी आ चुकी है। एेसे में इस MOVIE में क्या खास होगा। यह देखने के लिए लोग इतने ज्यादा उत्साहित है कि वह पहले से ही SERACH कर रहे है।

Hindi News / Noida / MISSION IMPOSSIBLE FALLOUT MOVIE हो रही रिलीज, DOWNLOAD के लिए यहां किया जा रहा सर्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.