नोएडा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बनने जा रहा है मेट्रो का नया रूट, लोगों को होगा फायदा

इस मेट्रो रूट के बन जाने के बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाना काफी आसान हो जाएगा।

नोएडाAug 13, 2021 / 02:37 pm

Nitish Pandey

फाइल फोटो

नोएडा. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida ) में रहने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। यह फायदा नोएडा विकास प्रधिकरण अपने मास्टर प्लान के जरिए देने वाला है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपनी प्लानिंग में मेट्रो को मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया है। इस प्लान में नोएडा मेट्रो विस्तार का खाका खींचा गया है। इस प्लान के मुताबिक नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो (Noida Metro Rail Corporation) रूट का नक्शा शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में गाड़ी से जाते हैं बाजार और हो जाते हैं पैदल

नोएडा में हैं तीन मेट्रो लाइन

नोएडा मेट्रो के विकास का मास्टर प्लान-2031 की मॉनिटरिंग भी अब नोएडा विकास प्राधिकरण अपने स्तर पर कर रही है। नोएडा में मेट्रो की तीन लाइन है। पहली ब्लू लाइन और दूसरी एक्वा लाइन। ब्लू लाइन नोएडा सेक्टर-15 से सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक है। दूसरी मजेंटा लाइन बाटेनिकल गार्डन से ओखला पक्षी विहार तक है। तीसरी एक्वा लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है।
नए मास्टर प्लान में मेट्रो शामिल

इन तीनों लाइनों के अलावा विस्तारित की जाने वाली लाइनों को भी प्राधिकरण ने मास्टर प्लान में शामिल किया है। इससे पहले मास्टर प्लान में मेट्रो को शामिल नहीं किया गया था। इस प्लान के अनुसार नोएडा विकास प्राधिकरण अपना नया मास्टर प्लान-2031 बनाने की तैयारी कर रहा है।
लोगों को होगा फायदा

इस मेट्रो रूट के बन जाने के बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाना काफी आसान हो जाएगा। गौर सिटी और आस-पास के इलाके के में रहने वाले लोगों को इस प्लान से काफी फायदा होने वाला है। हालांकि इसे बन कर तैयार होने में लंबा वक्त लगने वाला है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के दूसरे शहरों में भी मेट्रो के विस्तार पर जोर दे रही है। जिसमें कानपुर और आगरा समेत कई शहर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: घर बैठे बनवाएं वोटर कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

Hindi News / Noida / नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बनने जा रहा है मेट्रो का नया रूट, लोगों को होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.