मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग की भविष्यवाणी स्काईमेट के अनुसार 25 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। दिल्ली एनसीआर(delhi ncr) में गुरुवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। इससे पहले बुधवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। ऑरेंज अलर्ट के बीच तेज बारिश हो सकती है। अब शुक्रवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार और रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की बारिश हो सकती है।
उमस भरा बुधवार का दिन एनसीआर में बुधवार को पूरे दिन लोगों का जमकर पसीना निकला। उमस के कारण लोगों का पसीने से बुरा हाल रहा। सूर्य की तीखी किरणों ने लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ाई। मौसम का मिजाज दोपहर बाद बदला तो आसमान में बादल छाए। बुधवार शाम को बारिश ने लोगों को राहत दी। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को नोएडा का तापमान 30 डिग्री रहा।
होगी इतनी बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तक मानसून सीजन के अनुसार बारिश नहीं हुई है। 24 जुलाई तक मानसून सीजन के मुताबिक 221.9 मिमी होनी चाहिए। अभी तक 168 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3 से 4 दिन में भारी बारिश होगी।