कठुआ केस में भारत बंद का मैसेज वायरल नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक इन दिनों वायरल हो रहे मैसेज में कठुआ मामले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत बंद करने की अपील की जा रही है। मैसेज में अलग-अलग तारीख को भारत बंद की बात कही जा रही है। इसमें 18,20 और 29 अप्रैल को बंद का मैसेज वायरल किया जा चुका है।
खुफिया विभाग लगा रहा मैसेज की सच्चाई का पता सूत्रों के मुताबिक वायल हो रहे मैसेज के संबंध में खुफिया विभाग ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलेमा ए हिन्द, जमीअत इस्लामी हिंद, जमीअत अहले हदीस, मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन, मुस्लिम लीग समेत तमाम जमीअत और तंजीम से संपर्क किया। लेकिन सभी ने भारत बंद की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढे़ : एआरटीओ ने पहले काटा चालान फिर खुद ही जेब से भरी चालान की राशि, जानिये क्यों- मुस्लिम संगठन का कहना है कि उन्होंने कोई बंद नहीं बुलाया है। कुछ सिरफिरे लोग इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही इस्लामी मदरसा संचालक और इमाम कारी अफ्फान कासमी ने इन मैसेज को गलत और साजिश बताया है।