जेड श्रेणी की मिली हुई है सुरक्षा हम बात कर रहे हैं मेरठ के सरधना से विधायक संगीत साेम की। भाजपा के इस फायरब्रांड विधायक को इस समय जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उनकी सुरक्षा में करीब 41 सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं। इनमें से 31 तो सरकारी जवान हैं जबकि 10 उनके निजी बॉडीगार्ड हैं।
काफिले में हैं कम से कम 14 गाड़ियां अगर भाजपा विधायक संगीत सोम के काफिले की बात की जाए तो उनके पीआरओ वरुण का कहना है कि काफिले में कम से कम 14 गाड़ियां तो रहती ही हैं। इनमें दो रेंज रोवर, तीन क्रूजर, चार स्कॉर्पियो, तीन डस्टर और दो इनोवा क्रिस्टल शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों का लग्जरी कारों में शुमार होता है। इसके अलावा उनके समर्थकों की गाड़ियां अलग से होती हैं। आपको बता दें कि रेंज रोवर की गाड़ियों कीमत 40 लाख से शुरू होती है। इसके अलावा डस्टर की कीमत भी 10 लाख से कम नहीं है। क्रूजर, स्कॉर्पियो और इनोवा क्रिस्टल भी लाखों रुपये में आती हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान खरीदी थी बुलेट बाइक भाजपा विधायक संगीत साेम के पास अपनी इनोवा गाड़ी भी है। इसके अलावा अभी कांवड़ यात्रा के दौरान उन्होंने एक रॉयल एन्फील्ड बुलेट भी खरीदी थी। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाइक से चलने को मना किया हुआ है, इसलिए संगीत सोम काफिले की इन्हीं में से किसी एक गाड़ी में बैठते हैं। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद संगीत सोम कई कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे। इस कारण उन्होंने अपनी जान का खतरा बताकर हाईकोर्ट में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मांगी थी लेकिन उनको जेड कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई। हाल ही में मेरठ कैंट स्थित उनके घर पर अज्ञात बदमाशों ने हैंड ग्रेनेड फेंका था और फायरिंग की थी।