नोएडा

Mayawati के जन्मदिन को लेकर तैयार हुआ मास्टर प्लान, इस बार स्पेशल तरीके से होगा Birthday सेलिब्रेशन

Highlights:
-15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन है (Mayawati Birthday Date)
-जिले की तीनों विधानसभा के नेताओं ने मिलकर एक बैठक की
-इस बार 64 किलो का Cake जिले में काटा जाएगा

नोएडाJan 09, 2020 / 03:30 pm

Rahul Chauhan

बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई

नोएडा। बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati birthday date) के 64वें जन्मदिन को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले के बसपा नेता व कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके चलते जिला इकाई भी सक्रिय हो गई है और इस बार खास तरीके से केक काटने (Mayawati Cake) का प्लान बनाया जा रहा है। दरअसल, 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन है। इसके लिए जिले की तीनों विधानसभा के नेताओं ने मिलकर एक बैठक की।
यह भी पढ़ें
‘मोदी सरकार के मंत्री यमन से छुड़ाकर लाए थे 3000 लोग, जिनमें 20 पाकिस्तानी भी शामिल थे’

इस बैठक में जन्मदिन के आयोजन को लेकर एक समिति गठित कर दी गई है। इसकी निगरानी खुद जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह करेंगे। मायवती के जन्मदिन का आयोजन सूरजपुर-कासना मार्ग पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे मायावती के भाषण के बाद केक काटकर मनाया जाएगा। इस बार बसपा नेताओं द्वारा जिले में 64 किलो का केक काटा जाएगा।
इस बाबत जानकारी देते हुए बसपा जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह ने बताया कि नोएडा विधानसभा की समिति में जिला इंचार्ज संतरपाल, मनोज जाटव, जिला सचिव ओम प्रकाश कश्यप, महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा व नोएडा विधानसभा अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतराम भारती व कोषाध्यक्ष बबलू अल्वी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
UP की सीमा को लेकर योगी सरकार ने लिया सबसे बड़ा फैसला, खत्म हो जाएगा 50 साल पुराना विवाद

उन्होंने बताया कि दादरी विधानसभा की आयोजन समिति में पूर्व मंत्री अजीत पाल, दादरी प्रभारी नरेंद्र भाटी, गोविंद भाटी, पूर्व विधायक सत्यवीर सिंह गुर्जर, गजराज नागर, सतपाल नागर, फिरे सिंह गुर्जर, लाल सिंह गौतम, मेहंदी हसन, रविंद्र भाटी व देवीशरण गौतम आदि शामिल हैं। वहीं जेवर विधानसभा की समिति में जेवर विधानसभा प्रभारी सतवीर नागर, ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट, दीपक बौद्ध, ठाकुर प्रताप सिंह फौजी, ईश्वरी प्रसाद गौतम, गजब सिंह प्रधान, साजिद खान आदि शामिल किए गए हैं।

Hindi News / Noida / Mayawati के जन्मदिन को लेकर तैयार हुआ मास्टर प्लान, इस बार स्पेशल तरीके से होगा Birthday सेलिब्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.