नोएडा

शर्मनाक! Class Teacher से बोलीं छात्राएं- ‘Maths Teacher पढ़ाने के बहाने छूते हैं हमारे निजी अंग’

खबर की मुख्य बातें-
-दोनों Girl Students ने आरोप लगाया है कि Maths Teacher पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंगों को छूता था
-विरोध करने पर टीचर उनकी क्लास में बेइज्जती करता और बेवजह सजा देता
-जिसकी शिकायत उन्होंने Class Teacher से की

नोएडाAug 01, 2019 / 02:22 pm

Rahul Chauhan

शर्मनाक! Class Teacher से बोलीं छात्राएं- ‘Maths Teacher पढ़ाने के बहाने छूते हैं हमारे निजी अंग’

नोएडा। देशभर में बच्चियों से छेड़छाड़ (eve teasing) और यौन शोषण (sexual assault) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। सरकार व कई एनजीओ द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। बावजूद इसके लगातार मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के एक नामी स्कूल का है। जहां 7वीं कक्षा की दो छात्राओं (Girl Students) ने गणित के टीचर (Maths Teacher) पर गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी जांच के बाद स्कूल ने टीचर को निलंबित कर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात पूरी तरह से ठप

दरअसल, दोनों छात्राओं ने आरोप लगाया है कि मैथ्स का टीचर पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंगों को छूता था। वहीं जब वह इसका विरोध करते तो टीचर किसी न किसी बहाने से उनकी क्लास में बेइज्जती करता और बेवजह सजा देता था। जिसकी शिकायत उन्होंने क्लास टीचर से की। जिसके बाद क्लास टीचर ने स्कूल की काउंसलिंग कमेटी को इस बाबत जानकारी दी। कमेटी ने इन दोनों छात्राओं की काउंसलिंग की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी और उसे निलंबित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2019 में बसपा प्रत्याशी की याचिका पर भाजपा सांसद हाईकोर्ट में तलब

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि सेक्टर-50 स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल में 7वीं कक्षा की दो छात्राओं ने 17 जुलाई को अपनी क्लास टीचर से गणित के टीचर शिकायत की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अप्रैल से गणित के टीचर नीरज गंगवार पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंगों को छूते हैं। जब उनकी इस हरकत का वे विरोध करती हैं तो उन्हें क्लास में बेइज्जत कर बेवजह सजा देते हैं। छात्राओं की क्लास टीचर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों छात्राओं को स्कूल की काउंसलर कमेटी के पास भेजा। कमेटी ने जब दोनों छात्राओं से बातचीत की तो मामले को सही पाया गया। जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने आंतरिक जांच कमेटी की जांच के बाद आरोपी टीचर नीरज को पिछले सप्ताह निलंबित कर दिया और सेक्टर-49 थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Noida / शर्मनाक! Class Teacher से बोलीं छात्राएं- ‘Maths Teacher पढ़ाने के बहाने छूते हैं हमारे निजी अंग’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.