दरअसल, दोनों छात्राओं ने आरोप लगाया है कि मैथ्स का टीचर पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंगों को छूता था। वहीं जब वह इसका विरोध करते तो टीचर किसी न किसी बहाने से उनकी क्लास में बेइज्जती करता और बेवजह सजा देता था। जिसकी शिकायत उन्होंने क्लास टीचर से की। जिसके बाद क्लास टीचर ने स्कूल की काउंसलिंग कमेटी को इस बाबत जानकारी दी। कमेटी ने इन दोनों छात्राओं की काउंसलिंग की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी और उसे निलंबित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि सेक्टर-50 स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल में 7वीं कक्षा की दो छात्राओं ने 17 जुलाई को अपनी क्लास टीचर से गणित के टीचर शिकायत की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अप्रैल से गणित के टीचर नीरज गंगवार पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंगों को छूते हैं। जब उनकी इस हरकत का वे विरोध करती हैं तो उन्हें क्लास में बेइज्जत कर बेवजह सजा देते हैं। छात्राओं की क्लास टीचर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों छात्राओं को स्कूल की काउंसलर कमेटी के पास भेजा। कमेटी ने जब दोनों छात्राओं से बातचीत की तो मामले को सही पाया गया। जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने आंतरिक जांच कमेटी की जांच के बाद आरोपी टीचर नीरज को पिछले सप्ताह निलंबित कर दिया और सेक्टर-49 थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।