यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में महिला वकील की मौत, पिता घायल ग्रेटर नोएडा में इस दिन बंद रहेंगे बाजार बाजारों के लिये साप्ताहिक बंदी जारी आदेश मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर- अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फॉर्म, कासना टावर और ग्रेटर नोएडा में सोमवार को साप्ताहिक रहेगी। श्याम नगर मंडी और दनकौर गुरुवार को बंद रहेंगे। जेवर में सोमवार को हफ्ते की बंदी होगी। कुलेसरा, हबीबपुर, हलदौनी, रबूपुरा और सूरजपुर मार्केट मंगलवार को बंद रहेंगे। दादरी और बिलासपुर बुधवार को तथा जहांगीरपुर बाजार शनिवार को बंद रहेगा।
नोएडा के बाजारों में भी साप्ताहिक बंदी नोएडा के बाजार जिनमे सेक्टर-13, 15, 16, 57, 68, 80, 90, बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास और हरौला शामिल है, सोमवार को साप्ताहिक बंद रहेंगे। सेक्टर-2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89, बिशुनपुरा, अगापुर, फेस टू, होजरी कंपलेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर और नगरीय सीमा के सभी क्षेत्र जो अधिनियम में अधिसूचित हैं मंगलवार को बंद रहेंगे। सेक्टर- 57, 28, 29, 59, 83, 110 और भंगेल में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। सेक्टर- 67, 66, 84 और मामूरा में गुरुवार को हफ्ते की बंदी निर्धारित की गई है। सेक्टर- 8, 51, 53, 61, 65, 85, गिझोड़ और होशियारपुर में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होगी। छिजारसी बाजार शनिवार को बंद रहेगा।
साप्ताहिक बंदी के आदेश मॉल्स पर भी लागू करने की मांग की बाजारों की साप्ताहिक बंदी के आदेश के बाद व्यापारी संगठनों ने सभी तरह की वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद करने की सिफारिश की है। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि यह आदेश केवल बाजारों पर लागू होने के बजाय मॉल पर भी लागू होने चाहिए। बाजार बंद रहेंगे और मॉल खुले रहेंगें तो बाजार के दुकानदारों को बेवजह नुकसान झेलना पड़ेगा।