चल रहा है मलमास, भूलकर भी न करें ये काम इन समस्याओं का करना पड़ता है सामना पंडित चंद्रशेखर शर्मा बताते हैं कि ज्योतिष में मंगल ग्रह (Mars Planet) का अपना विशेष महत्व है। जिनकी कुंडली में मंगल अशुभ होता है उसे मकान, जमीन, खेत आदि में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा इन जातकों के जीवन में वाहन से दुर्घटना, आगजनी से नुकसान, विवाह में समस्या, कर्ज संबंधित समस्या, रक्त संबंधित बीमारियाें होती हैं। वहीं इनके शुभ कार्यों के अलावा नौकरी में भी व्यवधान आता है।
कैराना उपचुनाव Live- इस बार चुनाव आयोग ने किया यह इंतजाम, किसी को भी नहीं होगी शिकायत इन अासान से उपायों से प्राप्त कर सकते मंगल की कृपा पंडित चंद्रशेखर शर्मा कहते हैं कि दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका उपाय न हो। वैसे ही मंगल ग्रह को स्वभाव से क्रूर कहा जाता है, लेकिन हैं तो वह एक देव हीं। इसलिए मंगल ग्रह से परेशान जातक कुछ उपाय करके उनको मना सकते हैं। पंडित शर्मा कहते हैं कि हर मंगलवार को सूर्योदय से पहले पानी में लाल चंदन का पाउडर डालकर स्नान करें और मंगलदेव की पूजा करते हुए उपवास रखें। साथ ही प्रत्येक मंगलवार को सुंदर कांड या हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इस दिन मूंगा रत्न, मसूर की दाल, तांबा, घी, गुड़ और चने का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है। अगर संभव हो तो घर में मंगल यंत्र की स्थापना कर प्रतिदन पूजा अर्चना करें। मंगल की कोप दृष्टि से बचने के लिए इससे प्रभावित जातक किसी ज्योतिषाचार्य से जानकारी लेकर मूंगा रत्न भी धारण कर सकते हैं।