नोएडा

महिला सिपाही के प्यार में पागल शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर बेसमेंट में किया दफन, 3 साल बाद ऐसे खुला राज

बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग की पंच विहार कॉलोनी की घटना।

नोएडाSep 02, 2021 / 12:33 pm

lokesh verma

नोएडा. महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर घर के बेसमेंट में उनके शवों को गाड़ दिया। इतना ही नहीं उसने इसके बाद अपने एक दोस्त की हत्या कर अपनी निशानी छोड़ कर खुद की मौत दिखा दी और खुद अपनी प्रेमिका के साथ पहचान छुपाकर रह रहा था। लेकिन, तीन साल बाद दोस्त के हत्या की जांच कर रही पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया है। जब मामला खुला तो उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या की बात कबूल ली। अब पुलिस बेसमेंट की खुदाई कर सबूत जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार, बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग गांव की पंच विहार कॉलोनी में बॉबी शर्मा का मकान है। जहां राकेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था, उसकी शादी 2012 में एटा में रहने वाली रत्नेश के साथ हुई थी। लेकिन, राकेश का प्रेम प्रसंग गांव में रहने वाली रूबी से चल रहा था, जो 2015 में पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात हुई थी। जब रूबी ने राकेश पर शादी का दबाव बनाया तो राकेश ने 14 फरवरी 2018 को अपनी पत्नी रत्नेश और दोनों बच्चों 3 साल के अर्पित और 2 साल की अवनी को मार डाला और उनके शवों को घर के बेसमेंट में दफन कर दिया। किसी को पता न चले इसलिए उसके ऊपर सीमेंट की दीवार बना दी। इस अपराध में राकेश के पिता बनवारी लाल, मां इंदुमती, भाई राजीव और प्रवेश भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- काबुल में फंसकर बिलख रही मां और उसके तीन बच्चे, मां से हुयी बात तो बताई ऎसी दास्तां, हैरत में पड़ जायेंगे आप

25 अप्रैल 2021 को की थी दोस्त की हत्या
राकेश इन हत्याओं के बाद अपनी पहचान छुपाकर प्रेमिका रूबी के साथ रह रहा था। उसे डर था कि कहीं उसकी पहचान उजागर न हो जाए। इसलिए उसने एक और हत्या करने की योजना बनाई और 25 अप्रैल 2021 को अपने दोस्त का मर्डर कर दिया और उसके शव को बुरी तरह कुचल दिया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके। इसके बाद अपना आधार कार्ड और एलआईसी के पेपर रख दिए, ताकि पुलिस को लगे उसकी हत्या हुई है।
कड़ाई से पूछताछ पर उगला राज

जब कासगंज की ढोलना पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की तो शक की सुई राकेश पहुंच गई और जब पुलिस ने उसे पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी दोनों बच्चों की हत्या राज उगल दिया। अब पुलिस तथ्यों की पुष्टि और सबूतों की बरामदगी के लिए खुदाई करवा रही है। मकान मालिक बॉबी शर्मा ने बताया कि पुलिस उनके घर में खुदाई करवा रही है। बॉबी शर्मा की पत्नी ने बताया कि पुलिस ने खुदाई में हड्डियां बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें- रिश्वत लेता पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, एसएसपी ने इंस्पेक्टर को भी बनाया आरोपी

Hindi News / Noida / महिला सिपाही के प्यार में पागल शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर बेसमेंट में किया दफन, 3 साल बाद ऐसे खुला राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.